यूपी के जालौन में शुरू हुआ प्रो कबड्डी टूर्नामेंट , सीजन 2 का हुआ रंगारंग शुभारंभ
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ जालौन के कस्वा दमरास में कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। आशीष भदौरिया , पंकज राघव महाराज ने कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता कबड्डी क्षेत्र में खिलाडि़यों को प्ररेणा मिलेगी जिला का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा चमकाये पूरे गांव के साथ राष्ट्रीय गान ,बैंड बाजे , गोले दाग कर किया गया साथ ही इस प्रतियोगिता में करीब 45 टीमें भाग लेकर पसीना बहा रही है।
प्रथम लीग ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 20 टीमें के मुक़ाबले हुए जिसमे उरई योद्धा ने जनता गैरिज को 8 अंको से पराजित किया अटगांव ने कुठौद को 21 अंको से पराजित किया साथ ही ईटाइया ने दमरास को 12 अंको से पराजित किया करसेड़ा ने कालपी को 8 अंको से पछड़ा नगरी ने हदरुख को 13 अंको से पछड़ा सिरसा दो गड़ी ने धमना को 10 अंको से पराजित किया सरसई ने कांक्षारि को 5 अंको से परिजित किया कल रविवार को बची हुई 25 टीमें खेली जायेगी साथ ही कल सभी सेमीफाइल में पहुँचने वाली टीमो के मैच करिये जायेगे।
दमरास में युवा मंडल से आयोजित कबड्डी टूनामेंट सीजन 2 में एम्पर की भूमिका मे बिनय दोहलिया, बरदान भदौरिया , ने निभाई , गांव के युवा ,अबधेश ,राहुल, देवनारायण, सिंटू, , रिंकू , , अमित गुप्ता,आदि युवा मण्डल का विशेष योगदान रहा कबड्डी टूनामेंट देखने के लिए सेकड़ो दर्शको भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया व खेल का आंनद उठाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें