सघन मिशन इंद्रधनुष 0 से 2 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण

उरई (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ जालौन सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम नगरी में सघन मिशन इंद्रधनुष 0 से 2 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण के बारे में बताया गया गांव में बच्चों ने रैली निकाली  और  यह रैली  प्राथमिक विद्यालय नगरी से   होते हुए नगरा  गांव में घुमाई ।और  घर जा जाकर  गांव वालों को टीकाकरण के बारे में बताया गया मिशन इंद्रधनुष के सात प्रकार की टीके लगाए जाते हैं जिसमें लोगों को बीमारी न फैलने से बचाया जा सके।


आजकल बच्चों में जो बीमारी फैल रही है  जैसे मलेरिया जुखाम डेंगू टीवी आदि को बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के बारे में समझाया गया जिसमें गांव की साफ-सफाई के बारे मैं जागरूक किया गया।और अपने शरीर को व नाखून की साफ सफाई रखें। जिससे  लोगों में बीमारियां ना फैले । वही मौके पर मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक राघवेंद्र सिंह दिनेश प्रताप अर्चना नरवरिया A,N,M शशि लता। प्रीति मौर्या आशा  के साथ और ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।



ग्रामीणों को बताया कि टीकाकरण कराएं और बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाएं जो कोई बच्चा ना छूटे अधिक से अधिक टीकाकरण कराना अनिवार्य है 
अतः ग्रामीणों को  साफ सफाई के बारे में बताया बच्चों को  शुध्द भोजन और साफ कपड़े पहनना चाहिए  जिससे बीमारी न फैले । जुखाम खांसी और सर्दी से बचाए रखने के लिए अच्छे साफ कपड़े प्रयोग करें।आज कल  बुखार मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही हैं। इनसे छुटकारा मिल सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में