एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल मे  यातायात जागरूकता माह के अन्तिम दिन के अवसर पर समापन समारोह का आयोजन

उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन झाँसी रोड के बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई मे आयोजित  यातायात जागरूकता माह समापन समारोह का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवल मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, जालौन, विशिष्ट अतिथि डा0 अवधेश सिंह, अपर पुलिस  अधीक्षक, जालौन ने किया । 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, जालौन, श्री प्रमिल कुमार सिंह द्वारा बच्चों को जागरुक करते हुये कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए अपने परिवार के सदस्यो को दुपहिया वाहन के लिए बर्थडे या अन्य कार्यक्रमों मे अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट गिफ्ट करे। यदि बच्चों के पास ड्राईवर लाइसेंस न होते हुए और वही पर स्टंट वाजी करते हुये गलत ठंग से गाडी चलते है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती है।


उन्होेंने बच्चों को स्वंय एवं आस पास लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिये प्रेरित करे, उन्होंने कहा कि आप के प्रबंध निदेशक ई0 अजय इटौरिया के बारे में बताया गया कि विगत पाँच वर्षाें से लगातार नवम्वर माह में जागरुकता के कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर सहयोग कर एक जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक की भूमिका निभा रहे है।


आपको विद्यालय के प्रबंधक का सानिध्य मिला। एवं स्कूल में शिक्षा ग्रहण करा रहे है। यातायात के नियमों का पालन कर एक मिशाल कयम करे। एवं उन्होने कहा कि यातायात माह ही नही हमेशा यातायात नियमों का पालन करे। 
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस  अधीक्षक, जालौन डा0 अवधेश सिंह ने हैलमेट प्रयोग करने का आवहन किया और कहा कि आप अपने पापा बड़े भाईयों से हैलमेट एवं समित गति से वाहन चलने का अग्रह करे।


निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी होगी। और कहा कि गाड़ी चलाते हुये मोबाइल का प्रयोग न करे आप लोग स्कूल के समय सुबह स्वंय और दोस्तों के साथ अपने बाइक से स्कूल बसों के आगे स्टंट वाजी करते है।
कार्यक्रम मे श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर कहा कि ''अनुशासित यातायात शहर की जान है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।



ए0आर0टी0ओ0 श्रीमती सोमलता (प्रशासन) ने कहा कि बच्चे अक्सर स्टंट बाजी करते है। मुझे इस तरह की शिकायत मिल रही है उन्होने ने कहा कि इस तरह की स्टंट बाजी बंद करे । उन्होंने अपील करते हुये कहा कि ''अपने जीवन से करे प्यार घर पर अपके मम्मी पापा को है आप का इन्तजार ''।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के बच्चों को जागरुक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, जालौन द्वारा सम्मानित किया गया।



यातायात माह में जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए अजय इटौरिया, अलीम सर, महावीर तरसौलिया, शान्ति स्वरूप महेश्वरी, शशि सिंह, संजय सिंह, रमाकान्त द्विवेदी, राघवेन्द्र कनकने को सम्मानित किया गया। 
 इं0 अजय इटौरिया ने कहा कि यदि यातायात माह के जागरूकता कार्यक्रम मे सहयोग करने से दुर्घटनाओ मे कमी हो सकती है। और यदि हम किसी भी दुर्घटना के कारण जान बचा सके तो हमारे प्रयास सार्थक होगा।


बच्चो से भी हमेशा स्वयं एवं अपने पापा से यातायात नियम को पालन करने के लिए प्रेरित करे। बच्चों अपील करेगें तो लोग अवश्य मानेगे।
 मायरा फाउण्डेशन ट्रस्ट के चैयरमैन श्री सवाब हुसैन तथा वाइस पेे्रसीडेन्ट श्री जमाल अहमद (थापा), मो0 इस्माइल अंसारी, एक्टिव वेलफैयर ने प्रिंट एवं इलैक्ट्राॅनिक मिडिया के पत्रकार बंधुओं को 100 हेलमेट वितरित किये।
 


अन्त में संस्था की चेयरमेन सुविधा इटौरिया द्वारा मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, जालौन, विशिष्ट अतिथि डा0 अवधेश सिंह, अपर पुलिस  अधीक्षक, जालौन, ए0आर0टी0ओ0 श्रीमती सोमलता (प्रशासन) को स्मृति चिन्ह भेट किये। 


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी, अध्यापक गोविन्द सिंह, के0 के0 चतुर्वेदी, पुरूषोतम पुरवार, श्रीमती नीरज त्रिपाठी, महेश कुशवाहा, महेन्द्र, सविताशु गुप्ता, देवेश कुमार, मानविन्दर, उपेन्द्र, सनी गोयल ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अनुज भदौरिया ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में