डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की ,की शुरुआत


लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पदम भूषण मेजर ध्यानचंद विजय पथ का शिलान्यास कर जहाँ खेलों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जा रहा है।


मौर्य ने आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराये जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया।


लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्रैया हाल में कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 19 खिलाड़ियों के घरों तक बनाए जाने वाली/मरम्मत किये जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सम्बन्धित खिलाड़ियों के जिलों में भी वेबिनार के जरिये कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें खिलाड़ी व  जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 


 


 केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें। इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा।


आज जिन खिलाड़ियों के घरों तक सड़के बनाने/मरम्मत के कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया उनमे मथुरा के श्री पवन कुमार शर्मा,  आशीष गौतम (तलवार बाजी),कु0 ईशा धनगर ,जूडो (अन्डर-17 व अन्डर-14),व  जीतू गोला (एकल एवं युगल फेंसिंग प्रतियोगिता )शामली के  प्रवीन कुमार (क्रिकेटर),मेरठ के  रवि कुमार(निशानेबाजी)बागपत केश्री वरूण पहलवान (कुश्ती ),बागपत की ही कोमल शर्मा व कु. तन्या चैधरी (एथलेटिक्स) बागपत की  तनु राठी (बाॅलीबाल)गाजियाबाद की अकांक्षा बंसल (शूटिंग -एअर पिस्टल),


बुलन्दशहरके अभिषेक सिंह (कबड्डी )देवरिया के डा0 आर0पी0 सिंह (हाॅकी)बाराबंकी की  कविता यादव (क्रास कन्ट्रीदौड़- गोडल मेडेलिस्ट)मथुरा की वैदेही मिश्रा (जुनियर फेंसिंग प्रतियोगिता),बुलन्दशहर के  भुवनेश्वर कुमार (क्रिकेटर), सतीश कुमार ( बाॅक्सिंग)व शान्ति स्वरूप (एशियाई नौकायन)बागपत की छवि तोमर(बाॅलीबाल)हैं,



जिनके गांव तक सड़क बनाई जाएंगी और जहां बनी है।वहां सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा।  इस अवसर पर मौजूद रहे हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉक्टर आर पी सिंह, क्रास कंट्री में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता यादव को उपमुख्यमंत्री ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


 


 अपने सारगर्भित ओजस्वी व प्रेरक उद्बोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं ।इन्होंने अपने नाम के साथ साथ देश और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। हमारी युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा मिलती रहे।


इसलिए इनके नाम से सड़कों का इनके घरों तक निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा इन सड़कों पर अच्छे साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ,जिन पर इन खिलाड़ियों के नाम और उनकी प्रतिभा का सारा विवरण लिखा जाएगा ताकि क्षेत्र के लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें और गौरवान्वित हो सके। इन सड़को का नाम मेजर ध्यानचंद विजयपथ रखा जाएगा।


 


 मौर्य ने कहा कि प्रदेश स्तर के स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों के गांव तक भी सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने कहा की भारतीय क्रिकेटर व उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री रहे स्व०चेतन चौहान के नाम से भी एक मुख्य सड़क का नामकरण किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद हिंदुस्तान के दिलों पर राज करते हैं ,तो ऐसे खिलाड़ी इस देश में बहुत बड़ी संख्या में हो सकते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में "खेलो इंडिया" अभियान का शुभारंभ किया गया था ।उन्होंने कहा खेलों से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से व्यक्ति तंदुरुस्त होते हैं ।उन्होंने कहा सरकार खेलों के प्रति बहुत गंभीर है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 



उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह भी खेलों के लिए एक विभागीय टीम बनाएं और नए कीर्तिमान स्थापित करें ,इससे अन्य विभागों को भी प्रेरणा मिलेगी 


उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल/ इंटर के टॉप 20 छात्रों के स्कूलों और घरों के तक सड़क बनाए जाने का कार्य अभियान के तौर पर चल रहा है और इस बार सीबीएससी तथा आईसीएससी बोर्ड में भी टॉप 20 छात्रों के घरों तक डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़कों का निर्माण किया जाएगा ।


उन्होंने कहा देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में भी उनके गांव तक सड़कें बनाई जाएंगी और उन सड़कों का नाम शहीद पथ रखा जाएगा।


यही नहीं उस शहीद के नाम से विजय द्वार भी बनाए जाएंगे ,इसके लिए 30 बलिदानियो की सूची तैयार कर ली गई है। कहा कि प्रदेश मे हर्बल रोड बनाने का बहुत अच्छा काम किया गया है । प्लास्टिक मार्ग भी बनाए गए ।


उन्होंने कहा कि अगले वर्ष खेल दिवस 29 अगस्त को इन बनाई जाने वाली सड़कों का लोकार्पण होगा और बहुत बड़ी संख्या में सड़कों का शिलान्यास भी किया जाएगा ।


 


 लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों '/कर्मचारियों का दायित्व बोध कराते हुए कहा कि उन्हें सड़के बनाने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना है। कोरोना संकटकाल को देखते हुए उन्होंने लोगो से अपील की, कि सभी लोग पूरी गंभीरता के साथ और सावधानी के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करें और कोरोना को बढ़ने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें ।


 


 लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला ।विभागाध्यक्ष लोनिवि राजपाल सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोला सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।


 


उल्लेखनीय है कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को भारत में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या यानी 28 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि


 मेजर ध्यान चन्द को हाॅकी का जादूगर कहा जाता है। इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को संगमनगरी प्रयागराज में हुआ था।भारतीय हाॅकी टीम को ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्हे1956 में पद्म भूषण सम्मान मिला था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा