नवाज पढ़ कर घर जा रहे शिक्षक को डंफर ने कुचला, मौके पर मौत


 


जसरा /प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) : मस्जिद से नमाज पढ़कर के घर जा रहे शिक्षक को पीछे से तेज गति से आ रही डंफर ने टक्कर मारा। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को गांव वालों ने टोल प्लाजा पर पकड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।


         अमरेहा गांव निवासी शकील अहमद पुत्र मुन्ने जोकि लोहगरा गांव में प्राथमिक पाठशाला में बतौर शिक्षक कार्यरत थे आज वह अपने घर अमरेहा से बूंदावा मंडी समिति के सामने स्थित मस्जिद में शाम को नमाज पढ़ने गए थे ।


नमाज पढ़ कर के वह कुछ देर दोस्तों के साथ बैठे थे इसी बीच में रात 8:00 बजे उनके घर से फोन गया कि फोन घर पहुंचा दीजिए लड़के को ऑनलाइन पढ़ाई करनी है ।


फोन आते ही वह जल्दी जल्दी घर की ओर जा रहे थे की मंडी समिति के गेट के सामने पीछे से तेज गति अनियंत्रित डंपर ने सीधे उनको टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । भागते हुए डंपर को गांव वालों ने टोल प्लाजा पर पकड़ कर के पुलिस के हवाले कर दिया।


 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा