महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करती गुलाबी गैंग ने चलाया सदस्यता अभियान


फतेहपुर,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): अशोथर समाज में ब्याप्त उत्पीड़न,अत्याचार,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें कमर कसली है अपना लक्ष्य को पूरा करने के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की महिलाएं किसी न किसी तरीके से गरीब असहाय जनता की मदद करने के लिए कुछ न कुछ अपने सफल अंदाज में समाज सेवा के लिए ततपर्य रहती हैं।


कभी किसी उत्पीड़न का शिकार हुई महिला की मदद तो कभी खस्ताहाल सड़क के निर्माण हेतु संघर्ष तो कभी महिला सुरक्षा,रोजगार व पात्रों को सरकारी लाभ दिलाने हेतु संघर्ष,एवं महिलाओं एवं बेटियों को सक्षम बनाने हेतु"गुलाबी स्वयं सुरक्षा की पहल को बढ़ावा देने का काम करते नजर आई हैं।


कार्यक्रम में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल व उनकी अन्य साथी सदस्यों नें ग्राम - जोगिन डेरा, मजरे - गढ़ी (ब्लाक-असोथर) पहुँच कर महिलाओं की समस्या जानी हेमलता पटेल नें ग्राम की महिलाओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया व अन्याय के खिलाफ निडर होकर संघर्ष हेतु जागरूक किया।


जिससे प्रभावित होकर महिलाओं नें संगठन में शामिल होकर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की तीव्र इच्छा जाहिर की साथ ही अध्यक्ष हेमलता पटेल नें संगठन की ड्रेस गुलाबी साड़ी देकर महिलाओं को प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी जिसपर महिलाओं नें एक स्वर में संगठन को मजबूती बनाने और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष हेतु आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया।


वहीं अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक जन संगठन हम सभी का है और इसके सृजन हेतु हम सभी को सदैव तत्पर रहना होगा अन्याय,भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता के साथ हम बड़ी से बड़ी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं।


साथ ही हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सगठन में सम्मिलित हुई सदस्यों को शुभकामनायें व बधाई दी और यह आशा जताई की सभी सम्मिलित हुई सदस्य सक्रियता के साथ समाज हेतु कार्य करेंगी ।


इस दौरान रेखा, सुधा,सरला, सुमन,कोमल,प्रीती,सोनल, काजल,वीरमती,केशकली, राजरानी व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में