उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 5,130 रिकार्ड नए मरीज 48,998 एक्टिव मामले


लखनऊ: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के नए मामलों ने रिकार्ड तोड़ दिया है इस दौरान संक्रमण के कुल 5,130 मामले सामने आए, जो अभी तक की सर्वाधिक संख्या है इससे स्वास्थ्य महकमे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।


 


 प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 48,998 हो गई है अब तक 80,589 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं वहीं अब तक 2,176 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।


 


सोमवार को 1,01,039 कोरोना नमूनों की हुई जांच


अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,01,039 कोरोना नमूनों की जांच की गई।


 


इनमें 60,542 एंटीजन टेस्ट और अन्य जांच आरटीपीसीआर व ट्रूनैट के जरिए की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है और 33,14,435 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन कम से कम 140 टेस्ट होने चाहिए।


 


उसके हिसाब से देखें तो 32,000 टेस्ट प्रतिदिन होने चाहिए  हम इस मानक से तीन गुना ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं एक लाख से अधिक टेस्ट इस समय किए जा रहे हैं देश में प्रतिदिन जो टेस्ट हो रहे हैं, उसमें उत्तर प्रदेश सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य है एक लाख का आंकड़ा और किसी राज्य ने प्राप्त नहीं किया है।


 


3,489 पूल के जरिए 18,650 नमूनों की हुई जांच


उन्होंने बताया कि सोमवार को 3,489 पूल के जरिए 18,650 नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,248 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 667 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 241 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 26 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


 


8.41 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें


स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं अभी तक 52,473 इलाकों में 2,37,098 टीमों ने 1,67,07,379 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है इसके तहत 8,41,00,169 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।


 


 


20,818 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज


उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 20,818 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं वहीं 1,533 लोग निजी अस्पतालों, 197 मरीज एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।


 


प्रदेश में 61,794 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित


प्रदेश में कुल 61,794 'कोविड हेल्प डेस्क' की स्थापना की जा चुकी है इनके जरिए 6,36,000 से ज्यादा लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं।


 


इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है इन कोविड हेल्प डेस्क के जरिए भी लक्षणात्मक लोगों की पहचान करने में मदद मिली है ऐसे लोगों की जांच करायी जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा