रामजन्मभूमि शिलान्यास पर समाजसेवियों ने किया दीपोत्सव


लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग),रामजन्मभूमि के शिलान्यास पर लालापुर क्षेत्र के समाजसेवियों ने बुधवार को दीपोत्सव कार्यक्रम किया।भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकर लाल पाण्डेय अध्यक्ष ने लालापुर चौराहे पर और अध्यक्ष वन्दना सिंह घर पर ही 101 दीपक जलाकर अयोध्या में शिलान्यास की खुशी जाहिर की।


मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सालों के संघर्ष बाद भव्य राममंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय और अध्यक्ष वन्दना सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि में मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण में भारत वर्ष का प्रत्येक नागरिक अत्यंत गौरव महसूस कर रहा है।


इस अवसर पर नागरिकों ने मंदिरों में दीपक जलाकर उत्साह मनाया। नागरिकों ने कहा अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 500 सौ वर्ष गौरव का वह क्षण अब हम सभी के समक्ष है।


इस ऐतिहासिक सुअवसर का साक्षी पूरा विश्व बना।इस मौके पर भारतीय जनकल्याण परिषद के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, हरीलाल पाण्डेय, सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, दीपचंद्र शुक्ला, विजय कुमार पाण्डेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


वहीं रामजानकी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय ने राम जानकी मंदिर में 111 दीपक जला कर सुंदरकांड का पाठ किया और कहा कि राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। संपूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। इस उपलक्ष्य पर रामजानकी जन कल्याण समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में