डीजल की बढ़ती कीमतों से किसान व ट्रक मालिक भुखमरी की कगार पर

 


प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), किसान व ट्रक मालिक डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गये है, डीजल लगातार 25 दिनों से बढ़ रहा है आज 72 रुपये के पार पहुच गया है।


किसान और ट्रक मालिक बेहाल है।सरकार अपने इनकम में मस्त है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से ट्रक मालिक एवम किसान डीजल की बढ़ती कीमत से काफी परेशान है।


ट्रक मालिको का कहना है कि हमारे ट्रक का भाड़ा नही बढ़ रहा है, डीजल की कीमत दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है।इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन होने से तीन माह की क़िस्त टूट गयी है।


वही पर प्राइवेट बैंक ट्रक मालिको से 36 प्रतिशत वार्षिक की रेट से ब्याज ले रहे है जो क़िस्त जमा नही हुई है।दूसरी तरफ सरकार ने डीजल का रेट इतना बढ़ा दिया है कि ट्रक व्यापार नष्ट होता नजर आ रहा है।


इसके साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है डीजल की बढ़ी कीमत से खेती की लागत बढ़ गयी है जब कि फसल तैयार होने पर सरकार हमारे फसल का रेट निर्धारित करती है।


         किसान व ट्रक मालिको ने सरकार से डीजल की कीमत पर अंकुश लगाने की मांग किया है।अन्यथा ट्रक मालिक व किसान मिलकर चक्का जाम हड़ताल करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा