विजली विभाग के टी जी 2 मनोज मौर्य के ऊपर ग्रामीण ने लगाया आरोप

 


लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), लालापुर क्षेत्र में बिजली विभाग के मनमानी रवैये से लालापुर क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं, मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार श्रीवास्तव, जेई आशीष कुमार, व संविदा कर्मचारी लालापुर में बिजली उपभोक्ताओं को सर्वे के नाम पर तार काट लिया।


जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो एसडीओ ने अभद्रता से बात की।लालापुर के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आधार कार्ड व फोटो जमा किया गया लेकिन आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया और जिसके घर पर मीटर लगा है आज तक उसको कनेक्शन नहीं किया गया है ।


इस लापरवाही से सारे उपभोक्ता परेशान हैं केवल बार बार तार काट लिया जाता है और परेशान किया जाता है।लालापुर पावर हाउस में क्षेत्र के ग्रामीणों कनेक्शन के लिए अपना अपना कागज जमा किया लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया।


क्षेत्र की बिजली व्यवस्था इन दिनों बहुत खराब चल रही है,चारों तरफ टूटे हुए तार लगे हुये हैं आये दिन हादसा होता रहता है।लालापुर गांव के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी मनोज मौर्या के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कनेक्शन के नाम पर कई लोगों से 500 रुपए लिया था लेकिन आज तक किसी व्यक्ति को कोई कनेक्शन नहीं दिया।


आये दिन लालापुर में कनेक्शन के नाम पर वसूली की जाती है और जबरन तार काट लिया जाता है। और जब इसकी शिकायत लोगों ने S.D.O बिजली विभाग से किया गया तो S.D.O.आना कानी कर के बातों को विराम लगा देते हैं गरीब जनता अपनी समस्या लेकर किस अधिकारी के पास जाय बिजली विभाग के अधिकारियों का बना दलाल मनोज मौर्या कनेक्शन के नाम पर वसूली करता है।


और अधिकारियों को पैसा पहुँचाता है और इसकी शिकायत S.D.O.से करते हैं तो झूठा जाँच करने का आश्वासन देते हैं और हिला हवेली कर देते हैं क्योंकि जो भी पैसा टीजी 2 मनोज मौर्या लेता है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से लेता है बिजली विभाग के इस क्रिया कलापों से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में