सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए चौपाल के माध्यम से लोगों को दी जानकारी
मंहगाई व सरकार की गलत नितियों से परेशान है जनता --राजेश पाण्डेय
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कोरांव विधानसभा के छडिहाही मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के निर्देशानुसार पीडीए जन चौपाल विनय सोनकर के नेतृत्व में लगाई गई। जिसमें सभी नेताओं ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोजूदा भाजपा सरकार की जन विरोधियों नितियों पर जम कर हमला बोला । वहीं ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा जहरीली गैस से परेशान होने की बात कही, और बताया कि बाउंड्री से सटा हुआ गांव होने के बाद भी घरों को रोड से जोडा गया न ही चौराहों पर शौर्य ऊर्जा लाइन लगाई गई न ही पानी पीने के लिए हैंडपंप लगाये गए। जब की पावर प्लांट लगते समय नौकरी रोजगार तथा शिक्षा , बिजली मूफ्त देने की बात कही गई थी । वही जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कोरांव राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज धान की रोपाई हो रही हैं लेकिन सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। वहीं महंगाई किसानों मजदूरों की कमर तोड दी है लेकिन सरकार मजदूरों की मजदूरी बढाने के नाम पर मौन है यही नहीं रुके पाण्डेय ने कहा कि जूलाई के मौसम में जहां विद्यालय खुलने का समय होता हैं लेकिन इस समय विद्यालय बंद किया जा रहा है। जो गरीब बच्चों तथा परिवारों मायूसी है वहीं जिला सचिव विनय सोनकर ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर 2027 मे सपा सरकार बनी तो सिंचाई दवाई पढाई के साथ बिजली भी मूफ्त कि जायेगी । तथा महिलाओं को तीन हजार रुपए महिना के साथ रोजगार का भी रास्ता साफ होगा गरिबों के बच्चे भी डाक्टरी सहित अन्य पढाई भी पढ सकेंगे। वहीं युवाजन सभा के जिला उपाध्यक्ष अनूज पाण्डेय ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार बनाने की अपील किया। चौपाल में प्रमुख रुप से शकुन्तला देवी निषाद, लक्ष्मी देवी , मंजू देवी ,शूर्यकली, कलावती निषाद, राजदेव निषाद , दया संकर निषाद , सुरेश निषाद, श्याम लाल निषाद ,रजिन्दर निषाद, संजय, शिव शंकर ,प्रेम चंद , अजय निषाद, होरी लाल, मिश्रीलाल निषाद, के साथ सैकड़ों महिला पुरुष आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें