राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 338 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 1अरब 65 करोड़ रूपए की अवशेष धनराशि आवंटित
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 338 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 01 अरब 65 करोड़ 33 लाख 45 हजार की अवशेष धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 338 चालू कार्यों में जनपद सुलतानपुर में 49, बलरामपुर व सीतापुर में 40-40, कुशीनगर में 21, प्रयागराज में 18, गोरखपुर में 17, अम्बेडकर नगर 16, सन्त कबीरनगर में 15, गाजीपुर व बुलन्दशहर में 13-13, बस्ती व आगरा में 10-10, चन्दौली में 09, गोण्डा व सोनभद्र में 08-08, बान्दा व हमीरपुर में 06-06, महाराजगंज में 05, बस्ती, कौशाम्बी, अयोध्या व कासगंज में 04-04, वाराणसी में 03, शाहजहांपुर, बहराइच, मेरठ, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर व हरदोई में 02-02 तथा सहारनपुर, जौनपुर व एटा में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें