शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर,चोरी की स्कूटी व देशी बम बरामद

 


शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार एरिया के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की स्कूटी और देशी बम बरामद हुआ है। अभियुक्त पड़ोसी जनपद चित्रकूट का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान भेज दिया है।

थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त गिरफ्तारी की गई है। क्षेत्र के जूही चौराहे के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर चित्रकूट के रहने वाले शातिर चोर प्रभुलाल पुत्र छोटेलाल (निवासी घुरेहटा, बरहा कटरा, मऊ, चित्रकूट) को धर दबोचा। उसके पास बरामद स्कूटी चोरी की है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। तलाशी में उसके पास से देशी बम भी बरामद हुए हैं।

चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी, एसआई ऋतुराज सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। 

इसी क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने चाकघाट बार्डर से गौरव केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गौरव केसरवानी का भी चालान कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा