महिला ने लगाया गांव के प्रधान व पट्टीदार पर दीवार गिराने का आरोप

 


टेढ़ीमोड/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव की रीना देवी पत्नी राकेश यादव ने उपजिलाधिकारी सिराथू व थानाध्यक्ष सैनी को शिकायती पत्र देकर गांव के प्रधान सहित पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पट्टीदारों से जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था जिसका फ़ैसला प्रधान की मौजूदगी में हो गया था फैसले के बाद रीना देवी अपने मकान के सामने दीवार बनाने लगी दीवार लगभग दस फिट के करीब उठ भी गयी रीना देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान व पट्टीदार दर्जनों लोगों के साथ मिलकर बनी दीवार को गिराने लगे रीना देवी के विरोध करने पर दबंग महिला को गाली गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए इस दौरान दबंगो ने महिला की पूरी दीवार गिरा दिया पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी सिराथू व थानाध्यक्ष सैनी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा