भांजे का मुंडन कराने जा रहा युवक ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत
अजुहा/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के भैरोबाबा मन्दिर में मुंडन कराने जा रहे ट्रैक्टर सवार में से एक युवक भौतर मोड़ के गिर गया हादसे में युवक गम्भीररूप से जख्मी हो गया परिजनों ने युवक को इलाज के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने युवक की हालत को देखते हुए रेफर कर दिया ।
फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र वीरसेन 20 वर्ष परिवार के साथ अपने दो वर्षीय भांजे सुधांशु के मुंडन के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर अजुहा कस्बे के भैरोबाबा मंदिर जा रहे थे ब्रजेश ट्रैक्टर व ट्राली के बीच मे बैठा था ट्रैक्टर जैसे ही सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में भौतर मोड़ के नजदीक पहुचा तभी ब्रजेश अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गम्भीररूप से जख्मी हो गया हादसा देख ट्रैक्टर में सवार परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अजुहा के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें