डीआईजी/एसएसपी से पत्रकार का मकान गिराने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग
नैनी/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार में फर्जी रजिस्ट्री कराने के बाद बुल्डोजर से मकान गिराने, घरेलू सामान लूटने, मकान का ईंटा मलबा जबरना उठा ले जाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर भुक्तभोगी ने 28 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पत्र भेजा है।
एसएसपी को भेजे गये पत्र में शिकायकर्ता वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र ने कहा है कि मुकदमें मे नामजद भरत लाल विश्वकर्मा, बी0के0 यादव व अन्य अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाने से इनके अपराधिक हौसले बढ़ते जा रहे है। मुख्य अभियुक्त बीके यादव झोले में बम लेकर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। दिनांक 27.जून की रात इसके गुर्गाें ने शिकायतकर्ता के ऊपर जानलेवा हमले की कोशिश की।
पत्रकार विनय मिश्र के मकान को बुल्डोजर से गिराने, घर का सामान लूटने, जबरन सामान उठा ले जाने वाले अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है। इन अपराधियों ने वादी का जीना दुश्वार कर दिया है।
पत्र में कहा गया है कि इसके पूर्व फर्जी रजिस्ट्री को लेकर जिस व्यक्ति के खिलाफ सन् 2007 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने मुकदमा दर्ज होते ही यह मकान भरत लाल विश्वकर्मा को बेच दिया। अब भरत लाल विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है तो यह मकान को फिर से बेचने की फिराक में है।
फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले अभियुक्त म0सं0 119/29 चक भटाही रिफ्यूजी कालोनी नैनी, प्रयागराज की खरीद फरोख्त में लगे है। आये दिन इस मकान के सामने अपराधियों का जमावड़ा हो जाता है। दर्जनों असलहाधारी बदमाश मकान के सामने लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते है।
ज्ञातव्य है कि परगनाधिकारी करछना द्वारा पुलिस जांच के दौरान जांच अधिकारी पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल को पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया था कि नैनी, प्रयागराज स्थित रिफ्यूजी कालोनी स्थित म0सं0 119/29 चक भटाही रिफ्यूजी कालोनी नैनी, प्रयागराज शुद्ध रूप से सरकारी जमीन है। इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती। परगनाधिकारी का यह पत्र मुकदमें की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक को भी दिया जा चुका है।
भुक्तभोगी ने मु0अ0सं0 0330/2021 धारा 419,420,467,468,471,448,143,504,506,457,380 आईपीसी के तहत दर्ज केस में नामजद बीके यादव, भरत लाल विश्वकर्मा व अन्य अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें