थाना मऊ पीआरवी 2049 ने समय पर पहुचकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी.112 जनपद चित्रकूट पीआरवी 2049 थाना मऊ अंतर्गत दिनाँक 28/06/2021 को समय 16:41 बजे इवेंट संख्या 9508 द्वारा घटनास्थल छिवलहा थाना मऊ से कॉलर कमलेश शुक्ला ( मो.न. 9125476269 ) द्वारा बताया गया कि ट्रक और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है। दोनों वाहन मौके पर मौजूद है, 2 लोग गंभीर घायल है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि ट्रक और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट हो गया है। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। पीआरवी कर्मियों ने दोनों घायलों मनोज कुमार सिंह व राजेश सिंह निवासीगण हिनौता माफी थाना भरतकूप को पीआरवी वाहन द्वारा सी एच सी अस्पताल मऊ में भर्ती कराया। घायलो के घरवालों को भी सूचना दी गई।
पीआरवी स्टाफ कमांडर - हेड का. चुन्नीलाल वर्मा, सब कमांडर - का. सुरेंद्र कुमार,पायलट - होमगार्ड बाल मुकुंद पांडेय शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें