दिव्यांगजन शिविर का आयोजन कर किया गया रजिस्ट्रेशन



टेढ़ीमोड/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड कड़ा के ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दर्जन भर के करीब दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया । 

विकास खण्ड कड़ा के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में एक दर्जन के करीब लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया । इस दौरान एडीओ पंचायत रामसिंह यादव , एडीओ समाज कल्याण अशरफ अंसारी , सहित ग्राम प्रधान व दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा