संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में झूलता पाया गया शव

 


सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर फांसी के फंदे में एक विवाहिता का शव पाया गया विवाहिता के फांसी के फंदे में झूलने की खबर ग्रामीणों को हुई तो तरह तरह की चर्चाएं होनी लगी ।विवाहिता की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया ।

महेवा घाट थाना क्षेत्र के अढौली गांव निवासी अंजू देवी की शादी लगभग पांच वर्ष पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव निवासी विनोद कुमार के साथ हुई थी विवाहिता के एक पुत्र अनुभव व एक आठ माह की पुत्री अंशी है । मंगलवार की सुबह घर के अंदर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया विवाहिता के फांसी के फंदे में झूलने की खबर गांव में हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी वही सूचना मिलते ही विवाहिता के पिता भी बेटी के ससुराल पहुच गए चर्चाओं पर गौर करें तो आपसी कहासुनी को लेकर विवाहिता फांसी के फंदे से झूल गयी विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा