स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार सख्त - राजमणि कोल

 


पीएचसी लेडियारी का विधायक ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कोरांव सुरक्षित विधानसभा शीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेडियारी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल की खामियों पर संबंधित जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि सूबे की योगी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है। लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि ग्रामीणों को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही बेहतर उपचार की सुविधाएं मिले। किंतु विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता को लेकर अस्पतालों में कुछ अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। उन्होंने शीघ्र इन अव्यवस्थाओं को दूर कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि किसी भी मरीज को प्राथमिक स्तर के उपचार के लिए कहीं अन्यत्र न भटकना पड़े यह संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी है। 

अगर इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं तो निश्चित तौर पर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी चिकित्सक व जिम्मेदार जन जागरूकता फैलाएं और लोगों को जागरूक करें। जिससे कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पूरी तरह से हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी, बाबुआन द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं अस्पताल के जिम्मेदार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न