रेलवे ट्रैक पर बेहोश अवस्था मे मिली युवती



सिराथू /कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे क्रासिंग के नजदीक ट्रैक पर एक युवती बेहोशी की हालत मे पडी मिली गेट मैंन ने युवती को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर सिराथू चौकी प्रभारी हेमंत मिश्रा मौके पर पहुचकर युवती को इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया है। होश आने पर युवती ने बताया की परिजनों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वह रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने आई थी तेज रफ्तार से निकली ट्रेन के झोके से गिरकर बेहोश हो गई थी। 

सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव निवासी राजाराम कि 19 वर्षीय बेटी सपना सोमवार की रात डांट से क्षुब्ध होकर सिराथू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर में ट्राई किनारे आत्महत्या करने आई थी इस दौरान तेज रफ्तार से निकली मालगाड़ी के हवा का झोंका लगने से वह पडे बोल्डरों के ऊपर गिर कर बेहोश हो गई। ड्यूटी पर रहे गेट मैंन ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजवाया सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और बेटी को परिजनों के साथ घर भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न