25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार


शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  जहां एक ओर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला व शंकरगढ़ पुलिस निरन्तर छापेमारी व सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध हटाने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहते हैं लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं , इसी क्रम में चाकघाट (म.प्र.) से देशी शराब लेकर गौरव केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी निवासी व थाना चाकघाट, जो कि क्षेत्र में 25 लीटर देशी शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा था, कि गश्त के दौरान पुलिस के चंगुल में आ गया। जिसे थाने पर लाकर मु अ सं 231/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में न्यायालय के लिए भेजा गया। अपराधी उपरोक्त को गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप तिवारी सहित चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी व का०धर्मेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में