आधा दर्जन गांवों में विधायक ने लगाई चौपाल, टीकर में किया वृक्षारोपण

 


समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)कोरांव विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने जिन गांवों में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी उनमें ऊंचगांव, कौंदी, छापर, खीरी, लेडियारी, रतेवरा एवं टीकर तथा मझिगवा गांव शामिल है। चौपाल कार्यक्रम में समस्याएं सुनने के बाद विधायक राजमणि कोल ने ग्रामीणों के साथ टीकर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की। विधायक ने कहा कि मानव जीवन में वृक्ष बहुत उपयोगी हैं। वृक्षों से ही हमें शुद्ध हवा मिलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना प्रत्येक वर्ष अवश्य करना चाहिए। विधायक ने चौपाल कार्यक्रमों में जन समस्याएं सुनने के बाद कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को शीघ्र न्याय मिले इस पर बेहद गंभीर है, किंतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीण शिकायत कर्ताओं को एक ही शिकायत के लिए बार बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। विधायक के चौपाल कार्यक्रम व वृक्षारोपण के दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, संजय सिंह पटेल, श्याम बाबू केसरी, सदानंद, रामप्रवेश चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, राम भजन चौहान, रघुपति चौहान, राम राज चौहान, राजेश चौहान, बृज मोहन चौहान, जटा शंकर मिश्र, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, बाबुआन द्विवेदी, नयन मिश्र सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी विधायक के जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों की समस्याओं को देखा वह सुना तथा त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों से अपील भी की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा