जहरीले जंतु के डसने से वृद्ध महिला की मौत

 


उदिहिंन/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सदर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव में खेत की ओर गई महिला को जहरीले जंतु ने डस लिया जिसमें इलाज के लिए ले जाते समय महिला की मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया ।

 सदर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव निवासी सुनैना पत्नी धनपत 65 वर्ष सोमवार को खेतों की ओर मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी इस दौरान मेड पर रहे किसी जहरीले जंतु ने महिला के पैर मे डस लिया। जिसके बाद वह खेत में बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने देखा तो मामले की सूचना घरवालों को दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा