सिराथू में केबल ब्लास्ट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग

 


सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू कस्बे के धाता रोड में लगा ट्रांसफार्मर की केबल ब्लास्ट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गयी जिसकी सूचना कस्बेवासियों ने जेई व विभाग के अन्य जिम्मेदारों को दी ट्रांसफार्मर में आग लगने से कस्बे की विद्युत सफ्लाई ठप हो गयी । 

सिराथू कस्बे के धाता रोड में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है सोमवार की दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर की केबल ब्लास्ट होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गयी इस दौरान कस्बे की विद्युत सफ्लाई पूरी तरह बाधित हो गयी कस्बेवासियों ने जिसकी सूचना जेई व विभाग के अधिकारियों को दी जहां विभाग के संविदा कर्मी तो मौके पर पहुच गए है वही जेई घण्टो बाद भी मौके पर नही पहुचे जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा