बालकमऊ कोटेदार के जेठ पर ग्रामीणों ने लगाया अभद्रता , घटतौली व मनमानी का आरोप
जिलाधिकारी से की शिकायत कर कार्यवाही की मांग
सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के बालकमऊ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से गांव के कोटेदार व उसके जेठ पर दबंगई व राशनकार्ड धारकों से अभद्रता , मूल्य से अधिक रुपये में राशन देने सहित घटतौली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कौशाम्बी से प्रकरण की जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
विकास खण्ड सिराथू के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार को शिकायती पत्र देकर गांव के कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के कोटे संचालन कोटेदार जेठ करता है ग्रामीणों ने कोटेदार व उसके जेठ पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को बताया कि राशनकार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर प्रति यूनिट राशन में अधिक मूल्य लेता है साथ ही घटतौली कर जब राशनकार्ड धारक विरोध करते है तो गाली गलौच करते हुए राशनकार्ड कटवाने की धमकी देते है एव मनमानी से राशन की दुकान खोलता है ग्रामीणों ने कई बार कोटेदार की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई बालकमऊ गांव की शिवकली , सुमित्रा देवी , रामप्रसाद , कलावती , सोनिया , कुलजीत , फूलमती , मीना देवी , शांति देवी , आशा देवी , इन्द्रकली , जयंत्री , राजपति , श्यामकली , मेवालाल सहित दर्जनों लोगो ने कोटेदार के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें