दोस्तों की शादी में सम्मिलित होने आये मथुरा युवक के साथ सवा लाख की लूट
सैदाबाद/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) हडिया थाना क्षेत्र के धोकरी, लीलापुर कछार मे ट्रांसपोर्ट संचालक से लुटेरों ने मारपीट कर पांच एटीएम कार्ड सहित सवा लाख रूपये की लूट घटना के चलते क्षेत्र मे दहशत ,मथुरा के थाना रिफायनरी क्षेत्र के जाजमपट्टी कदम बिहार निवासी सतीश 45-पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव एटा शिकोहाबाद के गौरव पुत्र ऋषिपाल सिंह रिंकू, कल्लू व तीन अन्य लोगो के साथ एक शादी के सिलसिले मे प्रयागराज आया था मंगलवार दोपहर लीलापुर,धोकरी गांव स्थित एक मन्दिर मे रिंकू की शादी होनी थी।
शादी के पहले लीलापुर,धोकरी कक्षार मे सकार्पियो गाड़ी खड़ी करके आपस मे बाते कर रहे थे तीन बाइको पर सवार लाठी डंडे लैस आधा दर्जन से अधिक लोग आकर बिना किसी कारण के सभी की पिटाई करने लगे अन्य सभी जान बचाकर गाड़ी से भाग निकले लुटेरों ने सतीश को पीट कर अधमरा कर दिया बेहोश होने पर लुटेरों ने उसकी जेब मे रखे सवा लाख रूपये लूट लिये दो घंटे सतीश बेहोशी की हालत मे धोकरी कक्षार मे पड़ा रहा होश आने पर किसी तरह वह प्रयागराज से लीलापुर कछार होकर आने वाले मार्ग से आ रहे बोलोरो के चालक के मदद से वह धोकरी गांव मे आया ग्रामीणों ने मामले की जानकरी हडिया थाना के सैदाबाद चौकी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने घायल सतीश को सैदाबाद सी एच सी मे भर्ती करा दिया सूचना पर आये सतीश के परिचित उसे अपने साथ ले गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें