उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश


क्षेत्रीय विधायक के निर्देशों के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था कोई सुधार नहीं

 कर्नलगंज/गोंडा (स्वतंत्र प्रयाग) तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के कर्नलगंज और परसपुर के कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में हो रही भीषण गर्मी एवं उमस के दौरान विद्युत विभाग द्वारा दिन रात दोनों दोनों समय में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती एवं ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं सहित आम जनमानस को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि कर्नलगंज परसपुर इलाके में दिन रात बार-बार बिजली गुल होने व आवाजाही से लोगों को गर्मी के साथ ही रात में मच्छरों की समस्या को झेलते हुए अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है। यही नहीं लोगों को रात में अंधेरे की समस्या के साथ गर्मी से व्याकुल होकर रात भर करवटें बदलने को भी मजबूर होना पड़ता है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक के निर्देशों के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ढर्रे पर नहीं आ रही है। जबकि सोमवार व मंगलवार को सुबह से ही भीषण गर्मी,तेज धूप व उमस के कारण जनजीवन काफी बेहाल है। दिन हो या रात बिजली की अनियमित आपूर्ति दर्जनों बार कटौती होने से लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रात में बार बार बिजली की अघोषित कटौती होने से उपभोक्ताओं,आम जनमानस की नींद भी खराब होती है और विद्युत उपकरण पंखा आदि न चलने से उमस भरी रात गुजारने के साथ ही काफी दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है। इस गर्मी के समय अघोषित विद्युत कटौती एवं बार-बार आवाजाही की समस्या उपभोक्ताओं सहित क्षेत्र वासियों के लिए काफी कष्टदायक साबित हो रही है जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जो कभी भी भारी जनाक्रोश का रूप ले सकता है। उपरोक्त समस्या के संबंध में स्थानीय क्षेत्र वासियों ने अतिशीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से आपूर्ति करने और रोस्टर के अनुरूप नियमित रूप से बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति दिन रात्रि सुचारू रूप से कराने की अधिकारियों से मांग की है जिससे इस विकराल समस्या से लोगों को निजात मिल सके।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में