कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु ग्राम प्रधान संग विकासखण्ड मऊ सभागार बैठक सम्पन्न
मऊ/चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) विकासखण्ड मऊ के सभागार में कोविड वैक्सीनेशन शतप्रतिशत और गैर संचारी रोग रोकथाम हेतु ग्राम प्रधान,सचिव, और रोजगार सेवक की संयुक्त बैठक खण्ड विकास अधिकारी हिमांशु पांडेय की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ शेखर वैश्य ने आने वाली तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए मेडिसन किट पर चर्चा की। उन्होंने 0 से 1 वर्ष और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के लक्षणयुक्त (बुखार,सर्दी, खाँसी, डायरिया) बच्चो को दवा वितरण के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (पिरामल स्वास्थ्य - नीति आयोग) ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा ब्लॉक के पांच गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए गोद लिए। जिनको पंचायत,स्वास्थ्य बिभाग,बाल विकास परियोजना बिभाग के सहयोग से गांव में रात्रि चौपाल और सामुदायिक बैठक आयोजित कर जागरूकता की जाएगी और समुदाय को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही छूटे हुए ग्राम प्रधान को वैक्सीनेशन कराने हेतु आग्रह किया गया, ताकि लोग उनको देख कर और प्रेरित हो सके। बैठक में नजाकत अली (यूनिसेफ) ने जानकारी दी कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक गैर संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान जारी रहेगा। जिसमे ग्राम प्रधान गाँव मे जल भराव,नाली,हैंडपम्प को ठीक कराये और नालियों में दवा छिड़काव भी करे ताकि मच्छर न पनप पाए, जिससे समुदाय में मलेरिया और अन्य बीमारी न हो। अंत मे बैठक में बी.डी.ओ मऊ ने सभी ग्राम प्रधान और सचिव को गैर संचारी रोग अभियान और कोविड वैक्सिनेशन को अच्छे से पालन हेतु आदेशित किया और निगरानी समिति को मेडिसन किट भी वितरण किया। इस मौके पर ग्रामप्रधान,सचिव और रोजगार सेवक सहित 36 लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें