जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की हुयी घोषणा, सौंपा गया प्रमाण पत्र
उत्तम शुक्ला
चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट के पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया में उम्मीदवार को 29 जून 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने की समय सीमा के उपरांत विधिवत रूप से विनिदृष्ट केवल एक उम्मीदवार होने के फलस्वरूप निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी ग्राम बिहारा तहसील कर्वी जनपद चित्रकूट को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें