पीडब्ल्यूडी द्वारा मनरेगा में कराया गया पटरी रिपेयरिंग काम,कई महीनों बाद भी नहीं हुआ मजदूरों का भुगतान

 


लेड़ियारी/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)सरकार द्वारा सड़कों की पटरियों मे व्याप्त गड्ढा व कटीली झाड़ियों को साफ करने का पीडब्ल्यूडी द्वारा मनरेगा के तहत रिपेयरिंग का कार्य कराया गया। जिसमें कई माह बीत जाने को हुआ लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो सका। इस बात को लेकर मजदूरों में काफी नाराजगी व्याप्त है । विकासखंड कोरांव के लेड़ियारी से बरहा संपर्क मार्ग में दोनों तरफ की पटरियों की रिपेयरिंग के लिए लगभग सैकड़ों मजदूरों द्वारा जनवरी माह में कार्य कराया गया। जिसमें कुछ मजदूरों को एक सप्ताह तक की मजदूरी मिली है। शिव मूरत, रामधनी, अयोध्या प्रसाद, कमला प्रसाद, दीनबंधु, लाल बहादुर, रवि शंकर, हरी प्रसाद ,राम लखन, गंगा प्रसाद, मौजी लाल, रामकृपाल, विमला, मोहन, आदि मजदूरों ने बताया कि हम लोग जेई से कई बार बात किए लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ, और हम लोग अत्यधिक परेशान हैं। इस संबंध में जेई राकेश मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया मैने प्रपोजल बनाकर सरकार के पास भेज दिया है, कोरोना के कारण समय लग रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में