सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए चौपाल के माध्यम से लोगों को दी जानकारी

मंहगाई व सरकार की गलत नितियों से परेशान है जनता --राजेश पाण्डेय प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग ) कोरांव विधानसभा के छडिहाही मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के निर्देशानुसार पीडीए जन चौपाल विनय सोनकर के नेतृत्व में लगाई गई। जिसमें सभी नेताओं ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोजूदा भाजपा सरकार की जन विरोधियों नितियों पर जम कर हमला बोला । वहीं ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा जहरीली गैस से परेशान होने की बात कही, और बताया कि बाउंड्री से सटा हुआ गांव होने के बाद भी घरों को रोड से जोडा गया न ही चौराहों पर शौर्य ऊर्जा लाइन लगाई गई न ही पानी पीने के लिए हैंडपंप लगाये गए। जब की पावर प्लांट लगते समय नौकरी रोजगार तथा शिक्षा , बिजली मूफ्त देने की बात कही गई थी । वही जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कोरांव राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज धान की रोपाई हो रही हैं लेकिन सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। वहीं महंगाई किसानों मजदूरों की कमर तोड दी है लेकिन सरकार मजदूरों की मजदूरी बढाने के नाम पर मौन है यही नहीं रुके पाण्डेय न...