संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए चौपाल के माध्यम से लोगों को दी जानकारी

चित्र
  मंहगाई व सरकार की गलत नितियों से परेशान है जनता --राजेश पाण्डेय  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग ) कोरांव विधानसभा के छडिहाही मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के निर्देशानुसार पीडीए जन चौपाल विनय सोनकर के नेतृत्व में लगाई गई। जिसमें सभी नेताओं ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मोजूदा भाजपा सरकार की जन विरोधियों नितियों पर जम कर हमला बोला । वहीं ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा जहरीली गैस से परेशान होने की बात कही, और बताया कि बाउंड्री से सटा हुआ गांव होने के बाद भी घरों को रोड से जोडा गया न ही चौराहों पर शौर्य ऊर्जा लाइन लगाई गई न ही पानी पीने के लिए हैंडपंप लगाये गए। जब की  पावर प्लांट लगते समय नौकरी रोजगार तथा शिक्षा , बिजली मूफ्त देने की बात कही गई थी । वही जिला उपाध्यक्ष प्रभारी कोरांव राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज धान की रोपाई हो रही हैं लेकिन सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। वहीं महंगाई किसानों मजदूरों की कमर तोड  दी है लेकिन सरकार मजदूरों की मजदूरी बढाने के नाम पर मौन है यही नहीं रुके पाण्डेय  न...

भूमाफियाओं का दबदबा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

चित्र
  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग )प्रयागराज नैनी प्रयागराज आरोप है कि करछना तहसील अंतर्गत डभाव गांव में भूमाफिया  द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का एक बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक कुमार उर्फ पप्पू भारतीय ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक प्रॉपर्टी डीलर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित अशोक कुमार उर्फ पप्पू भारतीया ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रॉपर्टी डीलर ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इसी तहर ग्राम सभा डभांव के पूर्व प्रधान विजय बहादुर ने भी आरोप लगाया है कि इस प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दिया है। जब हमें पता चला तो हमने अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन उस समय महाकुंभ स्नान चल रहा था। अधिकारी उसी कार्यक्रम में व्यस्त थे और कोई सुनवाई नहीं किया लेकिन महाकुंभ के पश्चात हमने दोबारा अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं । जबकि इस...

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत

चित्र
  प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) घूरपुर के ग्राम सभा बिरवल में सब्जी  की नर्सरी लगा रही एक किशोरी के ऊपर आकाशी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि अजय कुमार पुत्र भोला निषाद निवासी विरवल अपनी माँ रूखमनी गरिमा पुत्री स्वर्गीय शिव शंकर निषाद उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम करैला बाग थाना करेली और परिवार के साथ खेत में सब्जी करैला की पेड़ लगा रही थी शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे तेज चमक और गरज के साथ खेत में आकाशी बिजली गिरने से , खेत में काम कर रहे अजय कुमार की भांजी गरिमा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई , परिणामस्वरूप बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों से सूचना मिलने पर सम्बन्धित थाने की पुलिस व राजस्व अधिकारी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर विधिक करवाई किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया

टीम बारा की एक अहम बैठक घूरपुर बाजार स्थित होटल ग्रेण्ड में संपन्न

चित्र
समाज में भाषाई मर्यादा का बढ़ता उल्लंघन  गम्भीर चिंतन का विषय, लोकतंत्र के लिए खतरा...? प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के स्थानीय समाजसेवी संगठन " टीम बारा" की एक अहम बैठक घूरपुर बाजार स्थित होटल ग्रेण्ड में संपन्न हुई, बैठक में क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास व सामाजिक सुधार एवं क्षेत्रीय नौजवानों में भाषाई मर्यादा के गिरते हुए स्तर पर भी चिंतन व्यक्त किया गया , वहीं बैठक में मौजूद विभिन्न समाजसेवी व युवाओं ने साझा भावना के साथ चिंतन किया कि आज के इस बदले समय में जितनी तेजी से हमारा युवा वर्ग दिशाहीन होता जा रहा है, उन्हें भारतीय सामाजिक संस्कृति की मुख्यधारा से जोड़ने और सोसल मीडिया के प्रति विशेष जागरूक करने की आवश्यकता है। साथ ही बैठक में प्रमुखता से इस बात पर भी जोर दिया गया कि सार्वजनिक बहस में अपशब्दों की क्या है अनिवार्यता.?  समाज में गिरते हुए भाषा स्तर का जिम्मेदार.? इसी प्रमुख विन्दु पर प्रकाश चंद्र शुक्ल (प्रचंड) ने कहा कि भाषा साहित्य की हो, धर्म या राजनीति की, वह मनुष्य का संस्कार होती है। भाषा सीखना, लिखना, पढ़ना , बोलना एक पक्ष ह...