संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कानपुर में डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको की समस्याओं पर केंद्रीय परिषद को ज्ञापन सौंपा गया

चित्र
  कानपुर ( स्वतंत्र प्रयाग)  कानपुर में आयोजित केंद्रीय परिषद की बैठक में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन  और ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (AIRF) ने डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। NCRMU के संस्थापक महामंत्री कामरेड आर डी यादव और AIRF के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने TRS DSL शाखा की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से ड्रेस भत्ता और 20 इलेक्ट्रिकल लोको के ट्रांसफर जैसे मुद्दे उठाए गए। इस अवसर पर मंडल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष कामरेड भावेश प्रसाद सिंह और TRS DSL शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के साथ-साथ पदाधिकारी कामरेड राज कुमार शर्मा, सतेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, प्रदीप पाल, लक्ष्मण सेन आदि उपस्थित रहे।

सावन के तीसरे सोमवार के दिन जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम हुआ रिलीज

चित्र
  हिमांशु यादव  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग)  सावन के पावन पर्व पर जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम रिलीज किया गया है,इस एल्बम में अपने मधुर आवाज से सजाया उमा शंकर गुप्ता व अमिता बनर्जी ने व म्यूजिक दिया है श्याम कमल यादव ने, साथ हई गाने को अमिता बनर्जी ने लिखा और निर्देशक के श्याम कमल यादव व हिमांशु यादव है,इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो से हुई है इस एल्बम के डिजिटल हेड व पी आर ओ हिमांशु यादव ने बताया कि एल्बम दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और आप सब सुने और अपना प्यार आशीर्वाद दें और इस एल्बम को जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है |

सफेदपोश माफिया अपराधियों को चौपट करने में सफल रही डीजी बने अखिल कुमार की कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी

चित्र
  सुनील बाजपेई  कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग) कमिश्नरेट पुलिस ने हर तरह के अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई ने अब तक सफेदपोशों खासकर पत्रकार रूपी माफियाओं समेत हर तरह अपराध करने वाले अनगिनत लोगों भिजवाने का रिकॉर्ड तोड़ा है। डीजी पद पर प्रोन्नति के बाद अब दिल्ली के लिए तैयार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की अगुवाई में इस प्रभावी कार्रवाई के दायरे में पत्रकारिता का चोला ओढ़े शातिर माफियाओं समेत बड़ी संख्या में ऐसे भी अपराधी रहे , जिनका कभी पूरे जिले में आतंक था लेकिन  अब वह केवल भीख मांगने के अलावा पहले जैसा किसी भी तरह का अपराध भी कदापि नहीं कर सकेंगे ,क्योंकि पुलिस ने उनको इस काबिल रखा ही नहीं है।   यह भी सच है कि इन अपराधी माफियाओं के वास्तविक रूप से पतन की शुरुआत योगी सरकार से हुई। और इसमें भी कानपुर का नंबर तब आया, जब ईश्वर ,अल्लाह और गॉड आदि नामों वाली संसार संचालक शक्ति सत्ता द्वारा कर्तव्य निष्ठा के प्रति परिश्रम पूर्ण ईमानदारी और निडरता के भी पर्याय लोकहित में अपनी धुन के पक्के बेहद तेजतर्रार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अखिल कुमार को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बन...

पत्रकार के साथ हुई मारपीट ,घायल पत्रकार जिला चिकित्सालय रेफर ,घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष

चित्र
चित्रकूट, ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग)  जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक अखबार के संवाद सूत्र पर इलाके के ही एक प्रधान और उनके परिजनों ने हमला बोल दिया ।  घटना नेशनल हाईवे 35 पर स्थापित  एक दुकान की बीते 29 जुलाई की लगभग शाम चार बजे के आस पास की बताई जा रही है।   बताया जा रहा है कि पत्रकार द्वारा प्रधान के खिलाफ खबर लिखी गई थी जिसे लेकर यह घटना घटित हुई है।इस हमले में पत्रकार को चोटें भी आईं हैं। पीड़ित ने बरगढ़ थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए सीएचसी मऊ भेजा है जहां से उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष है।

मुख्यमंत्री के तुलसी जयंती महोत्सव कार्यक्रम में आगमन को लेकर प्रशासन की कवायद तेज

चित्र
    अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, आयुक्त चित्रकूट धाम, ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, हेलीपैड का किया निरीक्षण  चित्रकूट ब्यूरो  (स्वतंत्र प्रयाग )  पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज  संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में व मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा  अजीत कुमार, पुलिस  उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा  राजेश एस, जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस छेत्राधिकारियों के साथ  मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण को लेकर  तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुई।      अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि  जिन सेक्टर में कार्य दिया गया है उसे दृढ़ता पूर्वक अपने अधिनस्थ से समन्वय बनाकर करें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज  संजीव गुप्ता, मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस  उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा  राजेश एस, जिलाधिकारी  श...

डीएम ने कलेक्ट्रेट में जनसमस्याएं सुनीं

चित्र
   चित्रकूट,ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग)  जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी एन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों  को एक - एक व्यक्तियों से  सुन कर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से वार्ता कर शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।      उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जन सुनवाई के दौरान अपर उप जिलाधिकारी  राकेश कुमार पाठक , उप जिलाधिकारी पूजा गुप्ता उपस्थित रही।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न

चित्र
  चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग)  कर्बी महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएससी, कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आज लिखित परीक्षा संपन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय और ग्रामीण विकास एवं  व्यवसाय प्रबंधन संकाय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के लिए संतोष व्यक्त किया।  कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा  एम एस सी,कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।       अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया कि विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. शशिकांत त्रिपाठी और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सीता शरण गौतम को बनाया गया था। ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय स्थित परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. अमरजीत सिंह और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सी पी गूजर को बनाया गया था। सचिव, प्रवेश समिति डॉ साधना चौरसिया ने बताया कि मूल्यांकन उपरांत प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय क...

बोल बम कावरिया संघ ने बरगढ़ बाजार हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन कर भव्य भंडारा किया

चित्र
      चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) कर्बी  के बरगढ़ बीच बाजार हनुमान मंदिर में बुधवार को बोल बम कावरिया संघ के सदस्यो द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य पूजा अर्चना जलाभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर में उपस्थित हुए और भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना जलाभिषेक की ततः पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।    भंडारे में सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का एक सुंदर उदाहरण था जिसमे बरगढ़ सहित क्षेत्र के दर्जनों गावों से हजारों की संख्या भक्तो गण उपस्थित हुये और  प्रसाद ग्रहण किया।

केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय उ-प्र० प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया

चित्र
  पाण्डुलिपियों का महत्व विषयक संगोष्ठी राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय,प्रयागराज  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज उक्त संगोष्ठी का शुभारंभ  मुख्य अतिथि प्रो० बनमाली विश्वाल, वरिष्ठ आचार्य केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने दीप प्रज्वलित कर किया l इस संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता  के रूप में  प्रो० अनिल कुमार गिरि,  संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय,डॉ. अरुण कुमार मिश्र सहायक आचार्य मुनीश्वर दत्त स्नात कोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ , डॉ. फाजिल हाशमी, समन्वयक उर्दू विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ. नीलोफर हफीज,सहायक आचार्य, उर्दू-फारसी विभाग, इलाहाबाद विश्व विद्यालय उपस्थित थे l मंच पर श्री रामआसरे सरोज पुस्तकालयाध्यक्ष केंद्रीय राज्य पुस्तकालय उत्तर प्रदेश, प्रयागराज थे, जिन्होंने काव्यात्मक पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चन्द्र दूबे ने किया। अतिथियों का स्वागत श्री राकेश कुमार वर्मा जी ने किया ।   सभागार में बड़ी संख्या में शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ अ...

ऑनलाइन जुए पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की सुराज्य अभियान की मांग

चित्र
Online Gambling: ऑनलाईन जुए पर प्रतिबंध हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा – गोवा व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्रियों का आश्वासन ! छत्तीसगढ़  (स्वतंत्र प्रयाग) देशभर में तेज़ी से बढ़ते ऑनलाईन जुए (‘रियल मनी गेमिंग’) के कारण लाखों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और कुछ हजार करोड़ रुपये की लूट हो रही है। इस पर केवल राज्य में कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक कठोर और प्रभावी कानून बनाना नितांत आवश्यक है। इसके लिए हिंदू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’ की ओर से गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से प्रत्यक्ष भेंट कर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 252 के अंतर्गत केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत करने की मांग की गई है। इसके अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए शीघ्र ही केंद्र को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया है। छत्तीसगढ़ में हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री सुनील घनवट, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष एवं स्वा. सावरकर...

सौतेली मां की साजिश: पुत्र को संपत्ति से बेदखल करने का आरोप, उपजिलाधिकारी बारा से लगाई गुहार

चित्र
  गौहनिया (स्वतंत्र प्रयाग)प्रयागराज  के निवासी प्रेमचंद सोनकर स्वर्गीय पन्नालाल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र राजू सोनकर को सौतेली मां द्वारा संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। राजू का आरोप है कि उसकी सौतेली मां अल्लन देवी अपने पुत्र बनवारी लाल पुत्री रूबी और विवाहित पुत्री पूनम का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराना चाहती है, राजू सोनकर को अपना नाम दर्ज कराने से रोक रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमचंद की दो पत्नियां थीं - शांति सोनकर और अल्लन देवी। शांति सोनकर के एक पुत्र राजू सोनकर और एक पुत्री हैं, जो वर्षों पहले घर छोड़कर चली गई थीं। राजू अब जीवकोपार्जन हेतु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मजदूरी करता है। अल्लन देवी के एक पुत्र बनवारी लाल और दो पुत्रियां पूनम और रूबी हैं। प्रेमचंद की मृत्यु के बाद राजू घर आया और परिजनों के साथ मिलकर पिता का अंतिम संस्कार किया। लेकिन जब उसने अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने और पुस्तैनी जमीन में हिस्सा मांगने की बात कही, तो सौतेली मां अल्लन देवी ने गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। बुधवार को पीड़ित पुत्र राजू सोनकर ने उप जिलाधिक...

राष्ट्र सेवा के साथ मानव सेवा में भी आगे सीआरपीएफ के जवान-पायल लाठ

चित्र
  रक्त दान करके मनाया सीआरपीएफ रेसिंग डे सुनील चिंचोलकर बिलासपुर,छत्तीसगढ़। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस तथा समूह केन्द्र बिलासपुर के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज कुमार, पु0अ0म0से0, समूह केन्द्र, बिलासपुर के मार्गदर्शन में समूह केन्द्र अस्पताल बिलासपुर तथा पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन, स्व रविशंकर शिक्षण प्रशिक्षण एवं जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें समूह केन्द्र,बिलासपुर/वर्तमान में चल रहे डी0 आई0 जी0 प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं सहित 200 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों द्वारा मानवता के लिए रक्तदान किया गया। जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक के माध्यम से बल के सदस्य तथा कैम्प के बाहर अन्य जरूरतमंद को Blood दिया जा सके । इस अवसर पर सामाजिक संस्था 'एक नया सवेरा' द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में देशभक्ति और मानवता की अनमोल मिसाल देखने को मिली। इस विशेष दिन पर जवानों ने न सिर्फ़ बंदूक से देश की रक्षा का संकल्प दोहराया, बल्कि अपनी रगों का लहू देकर ज़िंदगी बचाने का वादा भी...

महिलाओं की आवाज़ बनेंगी पायल लाठ, सीआरपीएफ ने आंतरिक समिति में दी जगह

चित्र
  निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी निभाऊंगी: पायल लाठ सुनील चिंचोलकर बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में जब बात हो महिला सुरक्षा , मदद करने वाले हाथ या दूसरों के आंसुओं को पोंछने और न्याय की – तो बस एक ही नाम आता है पायल लाठ। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ की समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ सेक्टर की आंतरिक शिकायत समिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की निष्पक्ष जांच और समाधान के लिए गठित की जाती है। पायल लाठ को यह जिम्मेदारी उनके सामाजिक कार्यों, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके न्यायसंगत विचारों के चलते सौंपी गई है। समिति की सदस्य बनने के बाद पायल लाठ ने कहा कि यह न केवल उनके लिए सम्मान की बात है बल्कि महिलाओं को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा दायित्व भी है। उनकी नियुक्ति से यह संदेश गया है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सजग एवं संवेदनशील लोगों की भूमिका अहम है। पायल लाठ ने आश्वस्...

जिले की जसरा विकास खंड के पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा में खुली आज जिले की पहली पीडीए पाठशाला

चित्र
       सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने आज फीता काटकर किया उद्घाटन        प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज जिले की बारा विधानसभा के जसरा ब्लाक स्थित पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा मजरे में पीडीए पाठशाला खोली गई। पाठशाला का उद्घाटन सपा एमएलसी एवं शिक्षक नेता डॉ मानसिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश का सपना है कि प्रदेश में कोई बालक - बालिका शिक्षा से वंचित न रह जाये। पूर्व वर्ती सपा सरकार में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिये गए निर्णय लैप टाप, साईकिल वितरण, कन्या विद्याधन जैसी योजनाएं पूरे देश में सराही गईं एवं अन्य प्रदेशों के लिये अनुकरणीय बन गईं। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने जिस तरह से स्कूलों के मर्जर के नाम पर सबके लिये शिक्षा के नारे पर कालिख पोतने का काम किया है उससे साबित होता है कि भाजपा देश केगरीब, किसान, मजदूर के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित ...

उत्तर प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 20 स्टेशनों पर प्रथम चरण का कार्य पूर्ण

चित्र
  मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य भी  शीघ्र होगा प्रारंभ, मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर (63.5 किमी) नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत   लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विकास की दिशा में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राज्य के 157  रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध ढंग से आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा, जिनमें से 20 स्टेशनों पर प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जिन स्टेशनों पर कार्य संपन्न हो चुका है, उनमें अयोध्या धाम, बरेली सिटी, बिजनौर, गोवर्धन, गोंमती नगर, इज्जतनगर, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थ नगर, इडगाह आगरा जंक्शन, मैलानी, बालरामपुर, स्वामीनारायण छपिया जैसे स्टेशन प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म उन्नयन, फुट ओवर ब्रिज, शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर ...

सुजावन देव पर किया गया रुद्राभिषेक

चित्र
         घूरपुर  ( स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज सावन के दूसरे सोमवार सुजावन महादेव मंदिर पर, अखिल भारत हिंदू  महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिवम् द्विवेदी व उनकी धर्मपत्नी शास्त्री शाकंlभरी द्विवेदी मानस मंजरी प्रयागराज ने किया रुद्राभिषेक सब परिवार पहुंचकर महादेव का पूजन अर्चन कर रुद्राभिषेक किया इस दौरान मंदिर के महंत राजीव गिरी महाराज ने रुद्राभिषेक करवाया एवं विधि विधान से पूजा पाठ करवाया मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी महाराज उपस्थित रहे! मंदिर के व्यवस्थापक ,अमित गोस्वामी , यश गोस्वामी ,पंडित शेषमणि द्विवेदी, राजू पंडित,आदी लोग मौजूद रहे!!

एम वी कॉन्वेंट स्कूल शंकरगढ़ में मनाया गया बारा विधायक का जन्मदिन

चित्र
  आपके द्वारा दिए गए प्यार और उपहार को कभी नहीं भूल सकता - डॉ वाचस्पति  बारा (स्वतंत्र प्रयाग )  प्रयागराज,सोमवार को एम वी कॉन्वेंट स्कूल कनक नगर शंकरगढ़ के सभागार में विधायक डॉ वाचस्पति का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।   कार्यक्रम में गठबंधन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जन मानस ने जगह जगह कार्यक्रम किया व लोगों ने फोन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उन्हें बधाई दी।  कार्यक्रम में आए क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ वाचस्पति ने कहा कि आपके दिए गए प्यार और उपहार को कभी नहीं भूलूंगा, बारा की जनता ने अपना कीमती वोट देकर मुझे जो सम्मान दिया है मैं सदैव उसका आभारी रहूंगा। विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि डॉ वाचस्पति जी जनता से सीधे संवाद पर ही विश्वास रखते है, जनता से जुड़ाव ही उनकी प्रमुख ताकत है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, को लेकर हमेशा ही सजग रहते है। गठबंधन के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल स्ट...

आयुष आपके द्वार अभियान में गुरुकुलम विद्यालय नारीबारी में छात्रों का स्वास्थ परीक्षण

चित्र
  नारीबारी (स्वतंत्र प्रयाग )  बारा प्रयागराज, वर्षाजनित बीमारियों और वायरल संक्रमण के दृष्टिगत श्री रामकृष्ण गुरुकुलम विद्यालय नारीबारी में छात्र छात्राओं का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष आपके द्वार अभियान में राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल नारीबारी के चिकित्सा अधिकारी डा बृजेश द्विवेदी ने छात्रों का आयु संगत वजन, स्किन डिजीज, वायरल, संक्रमण, नाक, कान, आंख के जांच करने के साथ पेट में कीड़े सहित विभिन्न बीमारियों का उपचार कर औषधि वितरण किया। डा बृजेश द्विवेदी ने बताया कि वर्षा काल में बच्चों को विभिन्न संक्रमण के दृष्टिगत बच्चों को इम्युनिटी बूस्टर दवा वितरित किया गया। उक्त अवसर पर सहायक विजय श्रीवास्तव, प्रबन्धक सूर्यकांत शुक्ल,प्रधानाचार्य भावना मिश्रा, शिक्षक आंचल पांडेय,शीलू केसरवानी, अंजू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

खीरी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
  लेडियारी (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत खीरी पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त संजय पुत्र रामप्रवेश को सोमवार को थाना क्षेत्र के कौदी पुल के पास से गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय भेज दिया l गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीनदयाल आरक्षी अंकित सिंह आदि रहे l

कांग्रेसियों ने विद्युत कटौती की समस्या को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  नैनी,  (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टी, एस, एल, जेल रोड, सड़वा पावर हाउस से संबंधित कई वार्डों में विद्युत कटने की समस्या को लेकर दोनों एस, डी, ओ, को संयुक्त रूप में ज्ञापन सौंपा l और वोल्टेज कम होने की शिकायत भी किया है l ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि तत्काल समस्याओं का निदान नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोग अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगेँ जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी l ज्ञापन सौपने वालों में सर्व श्री नयन कुमार कुशवाहा उपाध्यक्ष, शहर कांग्रेस, राकेश श्रीवास्तव महासचिव महानगर कांग्रेस, अंजुम नाज महासचिव शहर कांग्रेस, विनोद जैकब मंडल अध्यक्ष, राजकुमार कुशवाहा मंडल अध्यक्ष, इंजीनियर विजय कुमार कुशवाहा, शिवम पाल, अंकित श्रीवास्तव, शुभम पाल आदि लोग शामिल रहें l

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के गड्ढों में मिट्टी भरने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश

चित्र
  घटिया मरम्मत कार्य से बड़े हादसे की आशंका जारी  (स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज यमुनापार के जारी बाजार क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की जर्जर हालत अब जानलेवा रूप लेती जा रही है। बारिश के मौसम में सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि यहां चलना पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा हो गया है। इस मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की ओर लंबे समय से कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन जब प्रमुखता से हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रयाग में इस विषय को उजागर किया गया, तब जाकर विभागीय स्तर पर कुछ हरकत देखने को मिली। हालांकि, यह हरकत भी केवल औपचारिकता भर साबित हुई। संबंधित विभाग ने गड्ढों की मरम्मत के नाम पर उनमें मिट्टी भरनी शुरू कर दी, जिससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने इसे "घटिया मरम्मत" करार देते हुए विभाग पर भ्रष्टाचार और उदासीनता का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासी बबलू केसरवानी ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की कि सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है। हर दिन कोई न कोई बाइक फिसलती है, लोग चोटिल हो रहे हैं। जब विभाग आया तो सोचा कि अब गिट्टी, ...

राष्ट्रीय रीवा राज मार्ग के माझियारी संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त

चित्र
जारी (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझियारी कलां गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग आज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क के बीचों-बीच बना गहरा गड्ढा ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बन गया है। अस्थायी रूप से कुछ पत्थर डालकर उसे भरने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।गांव के लोगों ने बताया कि यह मार्ग रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य साधन है। खेतों से आने-जाने वाले किसान, छात्र-छात्राएं और मरीज़ इसी मार्ग से गुजरते हैं। वर्षा के मौसम में यह गड्ढा और भी खतरनाक रूप ले सकता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

इंदिरा गांधी इण्टर कालेज अकोढ़ा करछना में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
  कुश्ती प्रतियोगिता में बालकों ने दिखाया उत्‍साह , दांव पेंच ने आश्‍चर्य में डाला कौंधियारा/जारी ( स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज के करछना तहसील अंतर्गत श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कालेज पटेल नगर अकोढा में सोमवार को तहसील स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन के दौरान करछना तहसील के दर्जनों स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। सोमवार को माध्यमिक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करछना तहसील के श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर अकोढा से हुआ जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मदन मोहन शंखधर प्रधानाचार्य मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज करछना ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए फीता काट कर किया।इसमें खिलाड़ियों ने अपने दांव-पेंच दिखाएं। साथ ही विजेता खिलाड़ी जिलास्तर पर होने वाले प्रदर्शन में प्रदर्शन करेंगे। तहसील स्तरीय जुड़ो कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2 बजे किया। इसमें तहसील की विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन शंखधर ने कहा कि समावेशी विकास के लिए युव...

घर में लूट की वारदात का प्रयागराज पुलिस ने किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार, 35 लाख के जेवरात व नगदी बरामद

चित्र
  जारी (स्वतंत्र प्रयाग )  प्रयागराज थाना कौंधियारा क्षेत्र के जारी बाजार स्थित एक घर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। संयुक्त पुलिस टीम ने लूट में शामिल पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट का संपूर्ण माल, घटना में प्रयुक्त वाहन तथा नगदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महिला के रिश्तेदार समेत लखनऊ के तीन शातिर अपराधी भी शामिल हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। दिनांक 18 जुलाई को थाना कौंधियारा क्षेत्र अंतर्गत जारी बाजार निवासी राजकुमार केशरवानी की पत्नी राधा केशरवानी जब मंदिर में पूजा के लिए गई थीं, तभी दो अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए। लौटने पर राधा केशरवानी के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया और आलमारी की चाबी छीनकर ज्वेलरी, मोबाइल और नगदी लूट ली। इस मामले में थाना कौंधियारा पर मु.अ.सं. 144/25 धारा-310(3)/317(3)/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी और बरामदगी एसओजी/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन, जनपदीय टीम और थाना कौंधियारा की संयुक्त पुलिस टीम ने 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज-र...

मानिकपुर में नई पीढ़ी राष्ट्रीय पत्रिका के कार्यालय का शुभारंभ हुआ

चित्र
    चित्रकूट, ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) मानिकपुर के शिवनगर में नई पीढ़ी हिंदी राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका स्थानीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में नई पीढ़ी के संपादक  शेवेंद्र प्रकाश द्विवेदी  राजीव लोचन शुक्ला महाप्रबंधक नई पीढ़ी विधायक प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्व अध्यक्ष  विनोद कुमार द्विवेदी , भारत सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर , अरविंद कुमार मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर, प्रकाश यादव थाना प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर  अभिलाष जयसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद द्विवेदी,वरिष्ठ समाजसेवी   रामबाबू गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार संजय राणा जी पत्रकार शिवनायक गुप्ता जी पत्रकार पंकज तिवारी   रजनीश यादव चीफ ब्यूरो चित्रकूट , नेत्र मणी मिश्रा  सतीश द्विवेदी  विकास पांडे,इंद्रजीत बाबूजी, हिमांशु मिश्रा आदि सैकड़ो लोग कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल रहे

स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत राजापुर ने किया रैंकिंग में सुधार

चित्र
     चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग)  भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निकायों का ऑनलाइन परिणाम घोषित किया गया, स्वच्छता के मामले में देश में नगर पंचायत राजापुर जनपद  चित्रकूट को  83 वा स्थान और प्रदेश स्तर पर 27 वा स्थान मिला। ज्ञात हो कि पिछली बार नगर पंचायत राजापुर जनपद  चित्रकूट को देश में 1588 वा स्थान और प्रदेश स्तर पर 267 वा स्थान प्राप्त हुआ था इस वर्ष नगर पंचायत राजापुर ने 1505 अंकों की ऊंची चलांग लगाते हुए खुद को स्वच्छ सर्वेक्षण की कतार में  श्रेष्ठतम बनाया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण में 12500 अंकों में से 9320 अंक प्राप्त किए व देश में 83 वा स्थान प्राप्त किया है।साथ ही मंडल में उच्च स्थान प्राप्त किया। इस स्वच्छता उपलब्धि के साथ ही नगर को कचरा मुक्त शहर (GFC) श्रेणी में 1-Star खुले में शौच मुक्त (ODF) श्रेणी में ODF++का मान्यता प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुआ है।लोगों का कहना है कि यह सफलता नगर पंचायत राजापुर सशक्त नेतृत्व, कर्मचारियों की निष्ठा, एवं जन-सहभागिता का परिणाम है। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयास करते हुए न...

पर्यटन विभाग की लापरवाही से विभाग को लग गई करोड़ों की चपत

चित्र
  जिलाधिकारी से मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग चित्रकूट ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग)  अदूरदर्शिता और लापरवाही की वजह से रामघाट में पर्यटन विभाग को करोड़ों की चपत लग गई है l बाढ़ की वजह से घाट किनारे लगाई गई ज्यादातर लाइटें क्षतिग्रस्त हो गई हैं l बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है l   बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट में बाढ़ तो हर साल आती है l किसी साल बाढ़ कम तो किसी साल ज्यादा हो जाती है l स्थानीय लोगों के साथ -साथ पर्यटन विभाग को यह जानकारी बखूबी थी कि रामघाट में बाढ़ आती रहती है l बावजूद इसके सजावटी और कमजोर लाइटों के पोल रामघाट में लगाए गये l करोड़ों की लागत से लगी लाइटों के ज्यादातर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं l विभाग को करोड़ों की चपत लगी है l विभागीय अधिकारी तो लाइटों का भुगतान ठेकेदार को करके आगे बढ़ लिए लेकिन अदूरदर्शिता और लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कब होगी यह सवाल चर्चा में है l स्थानीय लोगों में भी पर्यटन विभाग के प्रति आक्रोश है l बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी ...

भारतीय किसान कल्याण संघ विधि प्रकोष्ठ प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष ओम हरि मिश्रा मनोनीत

चित्र
  नैनी, (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज भारतीय किसान कल्याण संघ संघ की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर एस बी सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय आनंद नगर में हुई। जिसमें संगठन के विधि प्रकोष्ठ प्रयागराज मंडल अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय के अनुमोदन के पश्चात प्रयागराज मंडल विधि प्रकोष्ठ का मंडल उपाध्यक्ष ओम हरि मिश्रा को मनोनीत किया गया। किया गया एवं उन्हें प्रयागराज मंडल में जिलाध्यक्ष का सहयोग कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया।

मेराज आरिफ को सपा प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर खुशी

चित्र
मऊआइमा ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला मौलाना निवासी मेराज आरिफ को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। मेराज आरिफ को सपा प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर इलाके में हर्ष व्यक्त है।इस अवसर पर सोरांव विधायक गीता शास्त्री,चेयरमैन शोएब अंसारी, प्रमूख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, जिलाध्यक्ष अनिल यादव,मान सिंह यादव, सुभाष यादव,पंधारी यादव,नूर उद्दीन सैफी, उमैर जलाल, कौशर गयास,कैसर अंसारी,बच्चा यादव,,अनस,वासिक, आसिफ अब्बासी, शमीम उद्दीन बच्चा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

मऊआइमा में निकला भाव्य कांवड़ियों का जुलूस

चित्र
मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रत्येक वर्ष की भांति इस  वर्ष भी सावन मास में  भव्य कावड़ यात्रा मऊआइमा के हनुमानगढ़ी से निकालकर थाने पड़ाव तक गई , इस  कांवड़ यात्रा के मुख्य  अतिथि किशन सरोज रहे ,इस शोभा यात्रा में  मुदित खत्री राजेश गुप्ता , संजय साहू , बद्री प्रसाद केसरवानी  बनारसी साहू , मनीष साहू , भूल्लू मिस्त्री, मंटू नितिन खत्री, रमेश केसरवानी,रवि गुप्ता, सचिन साहू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

सावन दूसरा सोमवार आज : भक्तों के लिए सभी शिव मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चित्र
  सुनील बाजपेई कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग) कानपुर आज यहां सावन के दूसरे सोमवारपर भगवान शिव के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसमें यातायात परिवर्तन को भी शामिल किया गया है ! यहां शहर के सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच भोले बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ सोमवार तड़के दो-तीन बजे से ही उमड़न लगती है। इस बीच सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी और ड्राेन से पल-पल की निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस, पीएसी और आरएएफ का कड़ा पहरा भी रहेगा , ताकि भक्त सुरक्षित तरीके से मंदिरों में दर्शन कर सकें। कुल मिलाकर यहां के शिव मंदिरों में आज सावन के दूसरे सोमवार पर देर रात से ही लाइन लगना शुरू हो जायेगी। जिसके लिए अफसरों ने मंदिरों की निगरानी शुरू कर दी है। इसी तरह से देहात में कहिंजरी के महाकालेश्वर मंदिर, सुभाष नगर के महादेवन मंदिर, असालतगंज के द्रोणेश्वर मंदिर, खेड़ाकुर्सी के संगमेश्वर शिव मंदिर, कृष्णदत्त निवादा के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इसी क्रम में जिनई के वाणेश्वर धाम मंदिर में आसपास के गांवों...

मानव जीवन में सबसे अनमोल सम्पत्ति ज्ञान है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राजेश तिवारी

चित्र
  ज्ञान ही विषम परिस्थितियों में मनुष्य की रक्षा करती है।असली ज्ञान सदैव सत्य एवं न्याय के कक्षा में रहती है प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  मानव जीवन में सबसे अनमोल सम्पत्ति ज्ञान है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच माँ भगवती सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी जंगीगंज भदोही में माँ भगवती सीता मन्दिर द्वार के एकदम सम्मुख कही।खबर का पृष्ठांकन कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी माँ भगवती सीता के दर्शन हेतु सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी जंगीगंज भदोही पधारे हुए थे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन में सबसे अनमोल सम्पत्ति ज्ञान है क्योंकि संकट के समय ज्ञान ही काम आता है न कि धन-दौलत।यदि कोई मनुष्य जंगल में शेर के बीच घिर गया और ज्ञान के सहारे वृक्ष पर चढ़कर अपने प्राणों की रक्षा कर ली तो क्या ऐसे समय पर किसी व्यक्ति की रक्षा धन-दौलत कर सकती है उत्तर है नही।इस उदाहरण से साफ स्पष्ट है कि मानव ...

प्रयागराज में अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरे टेंपो में मारी भीषण टक्कर, आधा दर्जन घायल

चित्र
  प्रयागराज ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग) शहर के पूरामुफ्ती के आगे गुरुद्वारा के समीप रविवार दोपहर एक बस ने सवारियों से भरे टेंपो को रौंद दिया। टेंपो सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। आटो में सवार लोग काफी देर तक फंसे रहे। पुलिस का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने से चालक का काबू नहीं रहा। समाचार लिखे जाने तक तीन सवारियों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों के अभी तक बस के नीचे फंसे होने की संभावना है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग आटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे रहे। हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर है। यह सभी ऑटो में सवार थे।  यह भरवारी कौशाम्बी के रहने वाले हैं। ऑटो कौशाम्बी की ओर से आ रहा था। उधर, कानपुर की तरफ से एक अर्टिगा कार भी आ रही थी। अर्टिगा कार ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान बस से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर आर्टिगा को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस चालक ने बस को दाहिनी तरफ किया तो बगल से गुजर रहा आटो चपेट में आ गया।

प्रयागराज में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

चित्र
  मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज के गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे हड़कंप मच गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।  मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र में तिलई बाजार के बड़ौदा बैंक के पास बाइक से किसी काम से बालू कारोबारी जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान मोटर साइकिल से नौ की संख्या में आए बदमाशों ने उसे मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।  बताया जाता है कि दुबाही गांव निवासी 25 वर्षीय बालू कारोबारी मोहम्मद जैद पुत्र समून का प्रतापगढ़ के देल्हू के रहने वाले एक युवक से रुपये के लेनदेन का मामला है। इसी को लेकर तीन मोटर साइकिल से आए बदमाशों ने गोली सर में मार कर भाग निकले। जानकारी होने पर परिवार के लोगों के साथ ही पुलिस भी पहंची और अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को लेकर मऊआइमा थाने की पुलिस गोली से घायल मोहम्मद जैद के परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद क्षेत्र में कां...
चित्र
  मेजा (स्वतंत्र प्रयाग)  प्रयागराज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी जनजागरण संगोष्ठी में व्यापारियों से एकजुटता का आह्वान किया गया।नगर पंचायत सिरसा के शिवगंगा वाटिका में रविवार को नगर पंचायत सिरसा अध्यक्ष लखन केसरी के द्वारा व्यापारी समागम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व संयोजक संतोष पनामा रहे । कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का लखन केसरी व सिरसा कस्बे के व्यापारियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रतन केसरी व मंच संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष पनामा, विहिप जिलाध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उरूवा पप्पू गौतम ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने कहा व्यापारी को एकजुट रहने की जरूरी है। इससे भ्रष्ट अधिकारी हावी नहीं हो सकेंगे। व्यापारियों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उनके लिए सारे दरवाजे खुले हैं। विश...

संकल्प, सेवा और संस्कार का प्रतीक है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- अवधेश त्रिपाठी

चित्र
  गुरु पूजन में संघ ने भगवाध्वज को बताया चिर स्थाई प्रेरणास्रोत प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शंकरगढ़ खण्ड के सर्वेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम में भगवाध्वज को गुरु मानकर पूजन किया गया। मुख्य वक्ता अवधेश त्रिपाठी, पूर्व विभाग धर्म जागरण प्रमुख, प्रयाग विभाग ने अपने बौद्धिक संबोधन में कहा कि संघ ने स्थापना काल से ही भगवाध्वज को गुरु के रूप में स्वीकार किया है, क्योंकि व्यक्ति नश्वर होता है जबकि भगवा ध्वज चिरंतन और प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यज्ञ की अग्नि हो या सूर्योदय की लाली, भगवा रंग सनातन ऊर्जा और त्याग का प्रतीक है। इसलिए संघ ने इसे गुरु रूप में प्रतिष्ठित किया है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और स्वयंसेवक स्व प्रेरणा से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। खण्ड संघचालक सूर्यकांत ने कहा कि संघ के छह प्रमुख उत्सवों में गुरु पूजन का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में सुभाषित, गण गीत, एकल गीत प्रस्तुत हुए तथा स्वयंसेवकों ने अक्षत, पुष्प और रोली के साथ गुरु पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ...

सावन में शिव मंदिर परिसर में गंदगी और अतिक्रमण का मामला गरमाया

चित्र
  हरवारी लखापुर में ग्रामीण ने समाधान दिवस में दी शिकायत, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  सावन के पावन पर्व पर जहां एक ओर श्रद्धालु मठ-मंदिरों में साफ़-सफाई कर भक्ति भाव से पूजा-पाठ में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राम हरवारी लखापुर (ब्लॉक व तहसील मेजा, थाना खीरी) स्थित शिव मंदिर व वटवृक्ष के नीचे गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासी रमेश चंद्र शुक्ल ने मंदिर परिसर में गाय-भैंस बांधने व आसपास गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मंदिर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है।  ग्रामीणों का कहना है कि लगातार गंदगी से श्रद्धालुओं और आम जन को परेशानी हो रही है, जिससे आक्रोश व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी मेजा ने थाना प्रभारी खीरी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

माननीय राज्य मंत्री के द्वारा आई0टी0सी0 वेलकम होटल का किया गया उद्घाटन

चित्र
  प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  माननीय राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी रविवार को ताशकंद मार्ग, सिविल लाइन स्थित आई0टी0सी0 वेलकम होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुयी l  माननीय मंत्री महोदया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर आई0टी0सी0 वेलकम होटल का उद्घाटन किया गया l

माननीय राज्य मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

चित्र
  विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग ) राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई l   बैठक में माननीय मंत्री महोदया के द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई, ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला योजना,जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, ओडीओपी, मनरेगा तथा वृक्षारोपण महाअभियान आदि की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं l  बैठक में माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि सभी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के  साथ हो तथा सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव एवं पक्षपात के मिल सके l इसलिए आप सभी को निर्देशित किया...

भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में नुक्कड़ नाटक से जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

चित्र
  प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  भूजल सप्ताह के  आयोजन  के क्रम में आज दिनांक 20-07-2025 को "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" विषयक आधारित  एक नुक्कड़ नाटक का मंचन अभिनव संस्थान, प्रयागराज द्वारा   सिविल लाइंस, बस स्टैण्ड एवं प्रयाग जंक्शन पर  प्रस्तुत किया गया। विभागीय कार्मिकों द्वारा प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम प्रयाग, सिविल लाइंस बस स्टैण्ड पर  भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी  तथा पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया।  श्री रवि शंकर पटेल, भूजल वैज्ञानिक एवं श्री अविरल सिंह, भूजल वैज्ञानिक द्वारा छोटी-छोटी टोली बनाकर भूजल संरक्षण एवं पुनर्भरण सम्बन्धी जानकारी जनमानस में जागरूकता के उदद्ेश्य से दी गयी।                                     

राजकीय बाल गृह बालिका और राजकीय महिला शरणालय में 15 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

चित्र
   माननीय जनपद न्यायाधीश ने राजकीय बाल गृह शिशु का भ्रमण कर वहां पर आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य एवं खान-पान के बारे में ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)   जनपद न्यायाधीश प्रयागराज श्री संजीव कुमार द्वारा राजकीय बाल गृह शिशु का भ्रमण किया गया तथा वहां आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य एवं खान-पान के बारे में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। तत्पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका और राजकीय महिला शरणालय में 15 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का शुभारंभ रसोई घर में स्वास्तिक बनाकर किया गया। यह 15 दिवसीय  पाक कला प्रशिक्षण जायका जंक्शन करेली प्रयागराज की प्रोपराइटर श्रीमती फरहा सिद्दीकी द्वारा दिया जाएगा । प्रशिक्षण के अंत में बालिकाओं एवं महिलाओं की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा होगी और प्रथम, द्वितीय व  तृतीय श्रेणी को पुरस्कृत किया जाएगा ।माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा सपत्नीक संप्रेषण गृह में आवासित महिलाओं व बालिकाओं को अल्पाहार बांटा गया एवं उनके स्वास्थ्य शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के कुशल कामना...