प्रयागराज में अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरे टेंपो में मारी भीषण टक्कर, आधा दर्जन घायल

 


प्रयागराज ब्यूरो ( स्वतंत्र प्रयाग) शहर के पूरामुफ्ती के आगे गुरुद्वारा के समीप रविवार दोपहर एक बस ने सवारियों से भरे टेंपो को रौंद दिया। टेंपो सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। आटो में सवार लोग काफी देर तक फंसे रहे। पुलिस का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने से चालक का काबू नहीं रहा। समाचार लिखे जाने तक तीन सवारियों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों के अभी तक बस के नीचे फंसे होने की संभावना है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग आटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे रहे। हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर है। यह सभी ऑटो में सवार थे। 



यह भरवारी कौशाम्बी के रहने वाले हैं। ऑटो कौशाम्बी की ओर से आ रहा था। उधर, कानपुर की तरफ से एक अर्टिगा कार भी आ रही थी। अर्टिगा कार ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान बस से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर आर्टिगा को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस चालक ने बस को दाहिनी तरफ किया तो बगल से गुजर रहा आटो चपेट में आ गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी