घर में लूट की वारदात का प्रयागराज पुलिस ने किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार, 35 लाख के जेवरात व नगदी बरामद
जारी (स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज थाना कौंधियारा क्षेत्र के जारी बाजार स्थित एक घर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। संयुक्त पुलिस टीम ने लूट में शामिल पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट का संपूर्ण माल, घटना में प्रयुक्त वाहन तथा नगदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महिला के रिश्तेदार समेत लखनऊ के तीन शातिर अपराधी भी शामिल हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
दिनांक 18 जुलाई को थाना कौंधियारा क्षेत्र अंतर्गत जारी बाजार निवासी राजकुमार केशरवानी की पत्नी राधा केशरवानी जब मंदिर में पूजा के लिए गई थीं, तभी दो अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए। लौटने पर राधा केशरवानी के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया और आलमारी की चाबी छीनकर ज्वेलरी, मोबाइल और नगदी लूट ली। इस मामले में थाना कौंधियारा पर मु.अ.सं. 144/25 धारा-310(3)/317(3)/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गिरफ्तारी और बरामदगी एसओजी/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन, जनपदीय टीम और थाना कौंधियारा की संयुक्त पुलिस टीम ने 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज-रीवा हाईवे पर बारा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनसे लूट का पूरा माल, चार मोबाइल फोन, एक लूटा हुआ वीवो मोबाइल, ₹89,870 नकद, तीन बैग और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की आई-20 कार (UP65 BA 1398) बरामद की गई गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरुण कुमार कोटार्य, निवासी ग्राम बरेठिया, कौंधियारा (प्रयागराज)2. विपिन केशरवानी, निवासी ग्राम जारी, कौंधियारा (प्रयागराज)3. उत्तम उर्फ बंटी तिवारी, निवासी ठाकुरगंज (लखनऊ)4. आशिफ उर्फ फैजान उर्फ कटिलैया, निवासी ठाकुरगंज (लखनऊ)5. निखिल सिंह, निवासी बालागंज (लखनऊ)पूछताछ में हुआ खुलासा:पूछताछ में सामने आया कि विपिन केशरवानी, पीड़िता का रिश्तेदार है और उसी ने घर के अंदर की जानकारी अरुण कोटार्य को दी। अरुण ने लखनऊ के अपने साथियों निखिल, उत्तम व आसिफ को प्रयागराज बुलाकर घटना को अंजाम दिलाया। सभी आरोपियों ने घटना से पहले रैकी की और लूट के बाद प्रयागराज छोड़ने की फिराक में थे।बरामद की गई ज्वेलरी व सामग्री में शामिल:पीली धातु की ज्वेलरी: गले के हार, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया, कमरबंद सहित कुल 100+ नग सफेद धातु की ज्वेलरी: पायल, करधनी, बिछिया आदि लूट की नकदी: ₹89,870 वाहन: सफेद रंग की I-20 कार मोबाइल: 1 पीड़िता का लूटा हुआ मोबाइल, 4 अभियुक्तों के मोबाइलअभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा खुलासा मुख्य अभियुक्त अरुण कोटार्य के खिलाफ प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। अन्य अभियुक्तों का भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है।इस महत्वपूर्ण अनावरण में थाना कौंधियारा, एसओजी यमुनानगर जोन, सर्विलांस सेल, जनपदीय एसओजी एवं सर्विलांस टीमों ने मिलकर अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम की तत्परता व संयोजन से यह बड़ी सफलता मिली।प्रशंसा योग्य कार्य प्रयागराज पुलिस की इस सफल कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित परिवार को न्याय मिला है, बल्कि क्षेत्रवासियों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही टीम को पुरस्कृत किए जाने की संभावना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें