कानपुर में डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको की समस्याओं पर केंद्रीय परिषद को ज्ञापन सौंपा गया

 


कानपुर ( स्वतंत्र प्रयाग) कानपुर में आयोजित केंद्रीय परिषद की बैठक में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन  और ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (AIRF) ने डीजल और इलेक्ट्रिकल लोको से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

NCRMU के संस्थापक महामंत्री कामरेड आर डी यादव और AIRF के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने TRS DSL शाखा की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में मुख्य रूप से ड्रेस भत्ता और 20 इलेक्ट्रिकल लोको के ट्रांसफर जैसे मुद्दे उठाए गए।

इस अवसर पर मंडल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष कामरेड भावेश प्रसाद सिंह और TRS DSL शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के साथ-साथ पदाधिकारी कामरेड राज कुमार शर्मा, सतेंद्र सिंह, नितिन गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, प्रदीप पाल, लक्ष्मण सेन आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी