ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एमएससी (कृषि) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न
चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) कर्बी महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएससी, कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आज लिखित परीक्षा संपन्न हुई। विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय और ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के लिए संतोष व्यक्त किया।
कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा एम एस सी,कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।
अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया कि विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. शशिकांत त्रिपाठी और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सीता शरण गौतम को बनाया गया था। ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय स्थित परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रो. अमरजीत सिंह और सहायक केंद्र अधीक्षक डॉ. सी पी गूजर को बनाया गया था। सचिव, प्रवेश समिति डॉ साधना चौरसिया ने बताया कि मूल्यांकन उपरांत प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें