सावन में शिव मंदिर परिसर में गंदगी और अतिक्रमण का मामला गरमाया
हरवारी लखापुर में ग्रामीण ने समाधान दिवस में दी शिकायत, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) सावन के पावन पर्व पर जहां एक ओर श्रद्धालु मठ-मंदिरों में साफ़-सफाई कर भक्ति भाव से पूजा-पाठ में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राम हरवारी लखापुर (ब्लॉक व तहसील मेजा, थाना खीरी) स्थित शिव मंदिर व वटवृक्ष के नीचे गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासी रमेश चंद्र शुक्ल ने मंदिर परिसर में गाय-भैंस बांधने व आसपास गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मंदिर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार गंदगी से श्रद्धालुओं और आम जन को परेशानी हो रही है, जिससे आक्रोश व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी मेजा ने थाना प्रभारी खीरी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें