बोल बम कावरिया संघ ने बरगढ़ बाजार हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन कर भव्य भंडारा किया



      चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) कर्बी  के बरगढ़ बीच बाजार हनुमान मंदिर में बुधवार को बोल बम कावरिया संघ के सदस्यो द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य पूजा अर्चना जलाभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर में उपस्थित हुए और भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना जलाभिषेक की ततः पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

   भंडारे में सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का एक सुंदर उदाहरण था जिसमे बरगढ़ सहित क्षेत्र के दर्जनों गावों से हजारों की संख्या भक्तो गण उपस्थित हुये और  प्रसाद ग्रहण किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी