ऑनलाइन जुए पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की सुराज्य अभियान की मांग




Online Gambling: ऑनलाईन जुए पर प्रतिबंध हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा – गोवा व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्रियों का आश्वासन !

छत्तीसगढ़  (स्वतंत्र प्रयाग) देशभर में तेज़ी से बढ़ते ऑनलाईन जुए (‘रियल मनी गेमिंग’) के कारण लाखों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और कुछ हजार करोड़ रुपये की लूट हो रही है। इस पर केवल राज्य में कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक कठोर और प्रभावी कानून बनाना नितांत आवश्यक है। इसके लिए हिंदू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’ की ओर से गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से प्रत्यक्ष भेंट कर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 252 के अंतर्गत केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत करने की मांग की गई है। इसके अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए शीघ्र ही केंद्र को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया है।

छत्तीसगढ़ में हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री सुनील घनवट, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष एवं स्वा. सावरकर के नाती श्री रणजीत सावरकर, श्री गोविंद साहू, श्री रोहित तिरंगा, श्री हेमंत कानस्कर, श्री प्रसाद वडके, श्री परवेश तिवारी, श्री अंकित द्विवेदी, श्री अजयसिंह ठाकुर एवं श्री आशिष परीडा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए प्रस्ताव आगे भेजने का आश्वासन दिया।

वहीं गोवा राज्य में ‘सुराज्य अभियान’ के शिष्टमंडल में श्री राजेंद्र देसाई, नारायण नाडकर्णी, मनोज गावकर, सुचेंद्र अग्नी, स्वप्नील नाईक, सत्यविजय नाईक तथा सदाशिव धोंड शामिल थे। इस पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि वे इस विषय पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे और संबंधित अधिकारी को इसके लिए निर्देश भी दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी