मेजा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी जनजागरण संगोष्ठी में व्यापारियों से एकजुटता का आह्वान किया गया।नगर पंचायत सिरसा के शिवगंगा वाटिका में रविवार को नगर पंचायत सिरसा अध्यक्ष लखन केसरी के द्वारा व्यापारी समागम संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व संयोजक संतोष पनामा रहे । कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का लखन केसरी व सिरसा कस्बे के व्यापारियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रतन केसरी व मंच संचालन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष पनामा, विहिप जिलाध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उरूवा पप्पू गौतम ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने कहा व्यापारी को एकजुट रहने की जरूरी है। इससे भ्रष्ट अधिकारी हावी नहीं हो सकेंगे। व्यापारियों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उनके लिए सारे दरवाजे खुले हैं। विशिष्ट अतिथि संतोष पनामा ने कहा सभी विभाग मिलकर व्यापारी को दबाने की कोशिश में रहते हैं, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यापारी को दुधारू गाय समझते हैं। वह हर समय जीएसटी, ट्रैफिक, पुलिस, फूड, बिजली, नगर निगम के निशाने पर रहता है। लखन केसरी ने कहा कि सभी व्यापारी संगठन एक मंच पर आ जाएं तो यह सबसे बड़ी संजीवनी होगी। संगोष्ठी में मेजा ही नहीं अपितु यमुनापार के व्यापारियों की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम में पहुंचे व्यापारियों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया था। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पहुंचे व्यापारी सुरेश केसरी ने स्वागत गीत "सिरसा में आज आके व्यापारियों का संगम है स्वागत है अभिनंदन है" गाया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जय शंकर पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र,रामकृष्ण जायसवाल,अमरेश तिवारी,राहुल तिवारी, हरिशंकर सिंह,रूप नारायण मिश्रा,आशीष केसरी ,मनीष पाठक, पिंटू केसरवानी, राकेश केसरी,गौरीशंकर केसरी,अरूण यादव, अमित सेठ,बृजेश पांडेय,शैलेश,पांडेय,आशीष सिंह पटेल,गया प्रसाद केसरवानी,मनोज केसरी,बच्चा केसरी, दीपक सिंह,राजू सेठ,पुष्कर तिवारी,राना सेठ ,नीरज केसरी,नेहा केसरी,सुशील केसरी (कल्लू ),अंकित केसरी सहित हजारों की संख्या में व्यापारी व आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें