सुजावन देव पर किया गया रुद्राभिषेक

       


 घूरपुर  (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज सावन के दूसरे सोमवार सुजावन महादेव मंदिर पर, अखिल भारत हिंदू  महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिवम् द्विवेदी व उनकी धर्मपत्नी शास्त्री शाकंlभरी द्विवेदी मानस मंजरी प्रयागराज ने किया रुद्राभिषेक सब परिवार पहुंचकर महादेव का पूजन अर्चन कर रुद्राभिषेक किया इस दौरान मंदिर के महंत राजीव गिरी महाराज ने रुद्राभिषेक करवाया एवं विधि विधान से पूजा पाठ करवाया मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी महाराज उपस्थित रहे! मंदिर के व्यवस्थापक ,अमित गोस्वामी , यश गोस्वामी ,पंडित शेषमणि द्विवेदी, राजू पंडित,आदी लोग मौजूद रहे!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी