जिले की जसरा विकास खंड के पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा में खुली आज जिले की पहली पीडीए पाठशाला
सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने आज फीता काटकर किया उद्घाटन
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज जिले की बारा विधानसभा के जसरा ब्लाक स्थित पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा मजरे में पीडीए पाठशाला खोली गई। पाठशाला का उद्घाटन सपा एमएलसी एवं शिक्षक नेता डॉ मानसिंह यादव ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश का सपना है कि प्रदेश में कोई बालक - बालिका शिक्षा से वंचित न रह जाये। पूर्व वर्ती सपा सरकार में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिये गए निर्णय लैप टाप, साईकिल वितरण, कन्या विद्याधन जैसी योजनाएं पूरे देश में सराही गईं एवं अन्य प्रदेशों के लिये अनुकरणीय बन गईं। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने जिस तरह से स्कूलों के मर्जर के नाम पर सबके लिये शिक्षा के नारे पर कालिख पोतने का काम किया है उससे साबित होता है कि भाजपा देश केगरीब, किसान, मजदूर के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित कर उन्हें अनपढ़, गँवार बनाकर समाज की मुख्य धारा से वंचित करना चाहती है।उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा सरकार बनने पर बंद विद्यालय पुनः खोले जायेंगे।पीडीए पाठशाला को संचालित करने में संसाधनों का अभाव नहीं होने देने का वचन भी दिया।
इस पीडीए पाठशाला में उसी मजरे की दो शिक्षित बहुयें श्रीमती सुशीला माझी एवं श्रीमती स्मृति बिन्द बच्चों को पढ़ाएंगी।इस मजरे में पूर्व में संचालित प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिया गयाहै।मुख्यतया पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज की बस्ती है। मजरे में स्थित विद्यालय में ही छात्र थे लेकिन बंद होने के चलते अब घर बैठे हैं।उपस्थित बालक बालिकाओ को सपा एमएलसी, शिक्षक नेता डॉ मान सिंह यादव ने गिनती और ककहरा पढ़ाकर आज उनके पठन पाठन की शुरुआत की।बालक बालिकाओं को पठन सामग्री भी वितरित की गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, राजू पासी, बृजेश यादव सदस्य जिला पंचायत, दान बहादुर मधुर, आर. एन. यादव,सचिन श्रीवास्तव,मो. सलीम पठान, अंतिमा देवी, विमला देवी, चन्द्रमा बिन्द, राम कैलाश, सुरेश बिन्द, मो अली, राधेश्यामआदि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें