मऊआइमा में निकला भाव्य कांवड़ियों का जुलूस
मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास में भव्य कावड़ यात्रा मऊआइमा के हनुमानगढ़ी से निकालकर थाने पड़ाव तक गई , इस कांवड़ यात्रा के मुख्य अतिथि किशन सरोज रहे ,इस शोभा यात्रा में मुदित खत्री राजेश गुप्ता , संजय साहू , बद्री प्रसाद केसरवानी बनारसी साहू , मनीष साहू , भूल्लू मिस्त्री, मंटू नितिन खत्री, रमेश केसरवानी,रवि गुप्ता, सचिन साहू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें