पर्यटन विभाग की लापरवाही से विभाग को लग गई करोड़ों की चपत

 


जिलाधिकारी से मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग

चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) अदूरदर्शिता और लापरवाही की वजह से रामघाट में पर्यटन विभाग को करोड़ों की चपत लग गई है l बाढ़ की वजह से घाट किनारे लगाई गई ज्यादातर लाइटें क्षतिग्रस्त हो गई हैं l बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है l

  बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट में बाढ़ तो हर साल आती है l किसी साल बाढ़ कम तो किसी साल ज्यादा हो जाती है l स्थानीय लोगों के साथ -साथ पर्यटन विभाग को यह जानकारी बखूबी थी कि रामघाट में बाढ़ आती रहती है l बावजूद इसके सजावटी और कमजोर लाइटों के पोल रामघाट में लगाए गये l करोड़ों की लागत से लगी लाइटों के ज्यादातर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं l विभाग को करोड़ों की चपत लगी है l विभागीय अधिकारी तो लाइटों का भुगतान ठेकेदार को करके आगे बढ़ लिए लेकिन अदूरदर्शिता और लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कब होगी यह सवाल चर्चा में है l स्थानीय लोगों में भी पर्यटन विभाग के प्रति आक्रोश है l बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है l

एक अन्य समाचार के अनुसार बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रामघाट के बाढ़ पीड़ित दुकानदारों को सर्वे कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है l बताया कि रामघाट के कुछेक गरीब दुकानदारों को मदद की जरूरत है l ज्यादातर दुकानदार बाढ़ आने पर दुकानें शिफ्ट कर देते हैं लेकिन ज्यादा बाढ़ की वजह से कुछ व्यापारियों का नुकसान हो गया है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी