मेराज आरिफ को सपा प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर खुशी



मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला मौलाना निवासी मेराज आरिफ को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। मेराज आरिफ को सपा प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर इलाके में हर्ष व्यक्त है।इस अवसर पर सोरांव विधायक गीता शास्त्री,चेयरमैन शोएब अंसारी, प्रमूख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, जिलाध्यक्ष अनिल यादव,मान सिंह यादव, सुभाष यादव,पंधारी यादव,नूर उद्दीन सैफी, उमैर जलाल, कौशर गयास,कैसर अंसारी,बच्चा यादव,,अनस,वासिक, आसिफ अब्बासी, शमीम उद्दीन बच्चा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी