सावन के तीसरे सोमवार के दिन जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम हुआ रिलीज
हिमांशु यादव
प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग) सावन के पावन पर्व पर जय गणेश म्यूजिक से 'देवघर चला ना' एल्बम रिलीज किया गया है,इस एल्बम में अपने मधुर आवाज से सजाया उमा शंकर गुप्ता व अमिता बनर्जी ने व म्यूजिक दिया है श्याम कमल यादव ने, साथ हई गाने को अमिता बनर्जी ने लिखा और निर्देशक के श्याम कमल यादव व हिमांशु यादव है,इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो से हुई है इस एल्बम के डिजिटल हेड व पी आर ओ हिमांशु यादव ने बताया कि एल्बम दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और आप सब सुने और अपना प्यार आशीर्वाद दें और इस एल्बम को जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें