संदेश

मां ने अपने मासूम दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां बेटी की मौत, बच्चा बचा

चित्र
  घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के इरादतगंज ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर रीवा की तरफ जा रही ट्रेन के आगे एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को लेकर आत्महया करने के लिए छलांग लगा दी जिससे मौक़े पर ही मां और बेटी की मौत हो गई।  जबकि बच्चा बाल बाल बच गया। घटना देख आस पास के लोगों की भीड़ लग गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त करने के बाद दोनो शव को पीएम के लिए भेजा। जूही शंकरगढ़ निवासी पिंटू जायसवाल चार वर्ष पूर्व से नैनी के चाका में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी रीता जायसवाल 28 वर्ष और बेटा हर्ष 12 वर्ष व बेटी कोमल 8 वर्ष के साथ रहता है। पिंटू जायसवाल फतेहपुर के बिंदकी मे शराब के ठेके की दुकान पर नौकरी करता है।  विगत एक माह से बिंदकी शराब की दुकान ही गया था। रविवार के सायंकाल रीता जायसवाल अपने बेटे हर्ष और बेटी कोमल के साथ घूरपुर के इरादतगंज ओवर ब्रिज के नीचे मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंची।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास चबूतरे पर अपने दोनों बच्चों के साथ बैठी थी।   कि शहर से र...

आषाढ़ पूर्णिमा पर धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

चित्र
सिराथू, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  आषाढ़ पूर्णिमा पर्व पर शनिवार को कड़ा धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान दान कर म़ां शीतला के दरबार में पूजा अर्चना की सुबह से लेकर देर शाम तक स्नान दान का सिलसिला चलता रहा। कड़ा धाम के कुबरीघाट  , कालेश्वरघाट  , हनुमानघाट , बाजारघाट गंगा घाटों मे पहुंचकर भक्तों ने मां गंगा को नमन कर स्नान किया इसके बाद पतित पावनी की पूजा अर्चना कर जीवन में सुख समृद्धि  का वरदान मांगा। स्नान के बाद 51 शक्तिपीठों में से एक स्थापित मां शीतला के मंदिर मे पहुंचकर नारियल , चुनरी चढा कर श्रद्धालुओं ने मां भगवती की पूजा  की ।  गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान करने वालों का रेला पहुचने लगा था जोकि देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था की गई थी। धाम के भीतर बड़े और छोटे वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा वही मां शीतला के मंदिर के पास महिला पुलिस व पुरुष आरक्षियों  तैनात किया गया था। नागा बाबा की कुटी में नहीं आयोजित...

थाना समाधान दिवस सैनी में एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

चित्र
सिराथू ,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): थाना समाधान दिवस के अवसर पर सैनी कोतवाली में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनने के लिए उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम कोतवाली सैनी पहुंचे जहां कोतवाली प्रांगण में मौजूद फरियादियों की जन समस्याओं को सुना है। और उसके समाधान और निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया इस मौके पर प्रखर उत्तम ने स्पष्ट शब्दों में कहा फरियादियों की जन समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही और पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फरियादियों को शीघ्र और आसानी से न्याय मिले उसे न्याय मांगने के लिए बार-बार थाना और तहसील के चक्कर ना लगाना पड़े लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है इस मौके पर थाना कोतवाल, राजस्व कर्मी लेखपाल एवम आम जनमानस मौजूद रहा।

दम्पत्ति और बच्चों को दबंगों ने पीटा

चित्र
अझुवा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहन्दा गांव की पीड़ित महिला अनीता देवी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि पड़ोसी गांव के कुछ दबंग रास्ते चलते उसे छेड़ते हैं मना करने पर दबंगों ने महिला उसके पति और बच्चों को गाली गलौज कर मारपीट किया है। पीड़ित महिला का कहना है कि दबंग तमंचा लेकर चलते हैं और गोली मार देने की धमकी देते हैं पीड़ित महिला ने उप जिला अधिकारी को बताया कि उसने मामले की शिकायत सैनी कोतवाल से की थी लेकिन सैनी कोतवाल ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है।  जिससे उनके हौसले बुलंद है और लगातार कई बार छेड़छाड़ कर चुके है महिला का कहना है कि गाली गलौज कर दबंग परेशान कर रहे हैं पीड़ित महिला के शिकायती पत्र पर उपजिलाधिकारी सिराथू ने सैनी कोतवाल को जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

पैर फिसलने से कुएं में गिरा बालक, मौके पर हुई मौत

चित्र
  रात में जानकारी होने पर रात के बारह बजे निकाला गया शव  भरवारी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  कोखराज थाना अंतर्गत चमरू पुर गांव में शाम को एक बालक का पैर फिसल जाने से बालक कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने रात को ही कुआ से मृत बालक को निकाला। मिली जानकारी के अनुसार चमरू पुर निवासी सरताज उम्र 12 वर्ष पुत्र बुद्धू शुक्रवार की शाम को खेल रहा था तभी पास में कुआं था जिसमे उस बालक का पैर फिसल गया और बालक कुएं में गिर गया इस बीच उसकी खोज बीन किये जाने के बाद पता चला कि उसका पैर फिसल जाने से कुएं में गिरने से उसकी कुआं में डूबने से मौत हो गयी। इधर पुलिस को जानकारी होने पर रात में ही कुआं से शव को बाहर निकाला गया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इधर घटना की जानकारी होते ही घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

गुरु पूर्णिमा पर कोरांव विधायक ने गुरुओं को साल भेंट कर किया सम्मानित

चित्र
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरु के बिना ज्ञान रूपी प्रकाश की प्राप्ति असंभव है। गुरु ही अंधकार रूपी समाज को प्रकाश की ओर ले जाने का काम करता है। इसलिए गुरु का समाज व मानव जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान है। सभी लोगों को अपने गुरुओं का आदर व सम्मान करना चाहिए।  यह बातें कोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने गुरुओं को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाल भेंट कर सम्मानित करने के दौरान कही। कोरांव विधायक ने आगे कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है।  प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए गुरु की शरण में जाना पड़ता है। गुरु के ही द्वारा ही शिक्षा दीक्षा व ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसलिए समाज में गुरु की महत्ता के बराबर किसी का स्थान नहीं है।  कोरांव विधायक ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोराव संस्कृत पाठशाला प्रांगण में स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित संगम लाल त्रिपाठी व पंडित भगवान प्रसाद शुक्ल सेवानिवृत्त प्रवक्ता गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव को अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रमुख रुप से बबुआन द्विवेदी, कम...

वज्रपात से किशोरी की मौत

चित्र
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर शाम का है। मामले की जानकारी होने पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को चीरघर भेजा। परिजनों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब किशोरी खेत में धान की बेहन डालने गई और वहां से वापस लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक यह घटना नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र के छतरगढ़ गांव की है। छतरगढ़ गांव के निवासी रामराज निषाद की बेटी सुनीता देवी (17) शुक्रवार की शाम धान की बेहन लेकर खेत में डालने गई थी, ताकि अगले दिन बेहन की रोपाई की जा सकी।  परिजनों के मुताबिक देर शाम वह खेत से लौट रही थी। इसी दौरान बरसात होने लगी। जैसे ही वह घर के पीछे पहुंची, उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली क़ड़की और सुनीता उसकी चपेट में आकर काल कवलित हो गई।  मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।