मां ने अपने मासूम दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मां बेटी की मौत, बच्चा बचा

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के इरादतगंज ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर रीवा की तरफ जा रही ट्रेन के आगे एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को लेकर आत्महया करने के लिए छलांग लगा दी जिससे मौक़े पर ही मां और बेटी की मौत हो गई। जबकि बच्चा बाल बाल बच गया। घटना देख आस पास के लोगों की भीड़ लग गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त करने के बाद दोनो शव को पीएम के लिए भेजा। जूही शंकरगढ़ निवासी पिंटू जायसवाल चार वर्ष पूर्व से नैनी के चाका में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी रीता जायसवाल 28 वर्ष और बेटा हर्ष 12 वर्ष व बेटी कोमल 8 वर्ष के साथ रहता है। पिंटू जायसवाल फतेहपुर के बिंदकी मे शराब के ठेके की दुकान पर नौकरी करता है। विगत एक माह से बिंदकी शराब की दुकान ही गया था। रविवार के सायंकाल रीता जायसवाल अपने बेटे हर्ष और बेटी कोमल के साथ घूरपुर के इरादतगंज ओवर ब्रिज के नीचे मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंची।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास चबूतरे पर अपने दोनों बच्चों के साथ बैठी थी। कि शहर से र...