थाना समाधान दिवस सैनी में एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

सिराथू ,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): थाना समाधान दिवस के अवसर पर सैनी कोतवाली में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनने के लिए उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम कोतवाली सैनी पहुंचे जहां कोतवाली प्रांगण में मौजूद फरियादियों की जन समस्याओं को सुना है।

और उसके समाधान और निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया इस मौके पर प्रखर उत्तम ने स्पष्ट शब्दों में कहा फरियादियों की जन समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही और पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फरियादियों को शीघ्र और आसानी से न्याय मिले उसे न्याय मांगने के लिए बार-बार थाना और तहसील के चक्कर ना लगाना पड़े लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है इस मौके पर थाना कोतवाल, राजस्व कर्मी लेखपाल एवम आम जनमानस मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा