वज्रपात से किशोरी की मौत

शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर शाम का है। मामले की जानकारी होने पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को चीरघर भेजा। परिजनों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब किशोरी खेत में धान की बेहन डालने गई और वहां से वापस लौट रही थी।

जानकारी के मुताबिक यह घटना नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र के छतरगढ़ गांव की है। छतरगढ़ गांव के निवासी रामराज निषाद की बेटी सुनीता देवी (17) शुक्रवार की शाम धान की बेहन लेकर खेत में डालने गई थी, ताकि अगले दिन बेहन की रोपाई की जा सकी। 

परिजनों के मुताबिक देर शाम वह खेत से लौट रही थी। इसी दौरान बरसात होने लगी। जैसे ही वह घर के पीछे पहुंची, उसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली क़ड़की और सुनीता उसकी चपेट में आकर काल कवलित हो गई। 

मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा