संदेश

बोल बम कावरिया संघ ने बरगढ़ बाजार हनुमान मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन कर भव्य भंडारा किया

चित्र
      चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) कर्बी  के बरगढ़ बीच बाजार हनुमान मंदिर में बुधवार को बोल बम कावरिया संघ के सदस्यो द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य पूजा अर्चना जलाभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर में उपस्थित हुए और भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना जलाभिषेक की ततः पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।    भंडारे में सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा और भक्ति का एक सुंदर उदाहरण था जिसमे बरगढ़ सहित क्षेत्र के दर्जनों गावों से हजारों की संख्या भक्तो गण उपस्थित हुये और  प्रसाद ग्रहण किया।

केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय उ-प्र० प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया

चित्र
  पाण्डुलिपियों का महत्व विषयक संगोष्ठी राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय,प्रयागराज  प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज उक्त संगोष्ठी का शुभारंभ  मुख्य अतिथि प्रो० बनमाली विश्वाल, वरिष्ठ आचार्य केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने दीप प्रज्वलित कर किया l इस संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता  के रूप में  प्रो० अनिल कुमार गिरि,  संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय,डॉ. अरुण कुमार मिश्र सहायक आचार्य मुनीश्वर दत्त स्नात कोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ , डॉ. फाजिल हाशमी, समन्वयक उर्दू विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डॉ. नीलोफर हफीज,सहायक आचार्य, उर्दू-फारसी विभाग, इलाहाबाद विश्व विद्यालय उपस्थित थे l मंच पर श्री रामआसरे सरोज पुस्तकालयाध्यक्ष केंद्रीय राज्य पुस्तकालय उत्तर प्रदेश, प्रयागराज थे, जिन्होंने काव्यात्मक पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चन्द्र दूबे ने किया। अतिथियों का स्वागत श्री राकेश कुमार वर्मा जी ने किया ।   सभागार में बड़ी संख्या में शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ अ...

ऑनलाइन जुए पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रव्यापी कानून बनाने की सुराज्य अभियान की मांग

चित्र
Online Gambling: ऑनलाईन जुए पर प्रतिबंध हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा – गोवा व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्रियों का आश्वासन ! छत्तीसगढ़  (स्वतंत्र प्रयाग) देशभर में तेज़ी से बढ़ते ऑनलाईन जुए (‘रियल मनी गेमिंग’) के कारण लाखों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और कुछ हजार करोड़ रुपये की लूट हो रही है। इस पर केवल राज्य में कानून बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक कठोर और प्रभावी कानून बनाना नितांत आवश्यक है। इसके लिए हिंदू जनजागृति समिति के ‘सुराज्य अभियान’ की ओर से गोवा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से प्रत्यक्ष भेंट कर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 252 के अंतर्गत केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत करने की मांग की गई है। इसके अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए शीघ्र ही केंद्र को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया है। छत्तीसगढ़ में हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री सुनील घनवट, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष एवं स्वा. सावरकर...

सौतेली मां की साजिश: पुत्र को संपत्ति से बेदखल करने का आरोप, उपजिलाधिकारी बारा से लगाई गुहार

चित्र
  गौहनिया (स्वतंत्र प्रयाग)प्रयागराज  के निवासी प्रेमचंद सोनकर स्वर्गीय पन्नालाल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र राजू सोनकर को सौतेली मां द्वारा संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। राजू का आरोप है कि उसकी सौतेली मां अल्लन देवी अपने पुत्र बनवारी लाल पुत्री रूबी और विवाहित पुत्री पूनम का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराना चाहती है, राजू सोनकर को अपना नाम दर्ज कराने से रोक रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमचंद की दो पत्नियां थीं - शांति सोनकर और अल्लन देवी। शांति सोनकर के एक पुत्र राजू सोनकर और एक पुत्री हैं, जो वर्षों पहले घर छोड़कर चली गई थीं। राजू अब जीवकोपार्जन हेतु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मजदूरी करता है। अल्लन देवी के एक पुत्र बनवारी लाल और दो पुत्रियां पूनम और रूबी हैं। प्रेमचंद की मृत्यु के बाद राजू घर आया और परिजनों के साथ मिलकर पिता का अंतिम संस्कार किया। लेकिन जब उसने अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने और पुस्तैनी जमीन में हिस्सा मांगने की बात कही, तो सौतेली मां अल्लन देवी ने गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी। बुधवार को पीड़ित पुत्र राजू सोनकर ने उप जिलाधिक...

राष्ट्र सेवा के साथ मानव सेवा में भी आगे सीआरपीएफ के जवान-पायल लाठ

चित्र
  रक्त दान करके मनाया सीआरपीएफ रेसिंग डे सुनील चिंचोलकर बिलासपुर,छत्तीसगढ़। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस तथा समूह केन्द्र बिलासपुर के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज कुमार, पु0अ0म0से0, समूह केन्द्र, बिलासपुर के मार्गदर्शन में समूह केन्द्र अस्पताल बिलासपुर तथा पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन, स्व रविशंकर शिक्षण प्रशिक्षण एवं जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें समूह केन्द्र,बिलासपुर/वर्तमान में चल रहे डी0 आई0 जी0 प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं सहित 200 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों द्वारा मानवता के लिए रक्तदान किया गया। जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में ब्लड बैंक के माध्यम से बल के सदस्य तथा कैम्प के बाहर अन्य जरूरतमंद को Blood दिया जा सके । इस अवसर पर सामाजिक संस्था 'एक नया सवेरा' द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में देशभक्ति और मानवता की अनमोल मिसाल देखने को मिली। इस विशेष दिन पर जवानों ने न सिर्फ़ बंदूक से देश की रक्षा का संकल्प दोहराया, बल्कि अपनी रगों का लहू देकर ज़िंदगी बचाने का वादा भी...

महिलाओं की आवाज़ बनेंगी पायल लाठ, सीआरपीएफ ने आंतरिक समिति में दी जगह

चित्र
  निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी निभाऊंगी: पायल लाठ सुनील चिंचोलकर बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में जब बात हो महिला सुरक्षा , मदद करने वाले हाथ या दूसरों के आंसुओं को पोंछने और न्याय की – तो बस एक ही नाम आता है पायल लाठ। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ की समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ सेक्टर की आंतरिक शिकायत समिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की निष्पक्ष जांच और समाधान के लिए गठित की जाती है। पायल लाठ को यह जिम्मेदारी उनके सामाजिक कार्यों, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके न्यायसंगत विचारों के चलते सौंपी गई है। समिति की सदस्य बनने के बाद पायल लाठ ने कहा कि यह न केवल उनके लिए सम्मान की बात है बल्कि महिलाओं को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा दायित्व भी है। उनकी नियुक्ति से यह संदेश गया है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सजग एवं संवेदनशील लोगों की भूमिका अहम है। पायल लाठ ने आश्वस्...

जिले की जसरा विकास खंड के पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा में खुली आज जिले की पहली पीडीए पाठशाला

चित्र
       सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने आज फीता काटकर किया उद्घाटन        प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज जिले की बारा विधानसभा के जसरा ब्लाक स्थित पिपराँव ग्रामसभा के रघुवीर का पूरा मजरे में पीडीए पाठशाला खोली गई। पाठशाला का उद्घाटन सपा एमएलसी एवं शिक्षक नेता डॉ मानसिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश का सपना है कि प्रदेश में कोई बालक - बालिका शिक्षा से वंचित न रह जाये। पूर्व वर्ती सपा सरकार में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिये गए निर्णय लैप टाप, साईकिल वितरण, कन्या विद्याधन जैसी योजनाएं पूरे देश में सराही गईं एवं अन्य प्रदेशों के लिये अनुकरणीय बन गईं। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने जिस तरह से स्कूलों के मर्जर के नाम पर सबके लिये शिक्षा के नारे पर कालिख पोतने का काम किया है उससे साबित होता है कि भाजपा देश केगरीब, किसान, मजदूर के नौनिहालों को शिक्षा से वंचित ...